डाका कानून पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा के सत्ताकाल वर्ष 2012 में अमल आरंभ हुआ था।
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की एक अदालत ने डाका कानून पर अमल करने के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस कानून के अनुसार ट्रंप सरकार को चाहिये कि वह लाखों शरणार्थियों की रक्षा के संबंध में इससे पहले वाली सरकार के कार्यक्रम को जारी रखे।
ज्ञात रहे कि डाका कानून पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा के सत्ताकाल वर्ष 2012 में अमल आरंभ हुआ।
इस कानून के अंतर्गत अमेरिका जाने वाले ग़ैर कानूनी पलायनकर्ताओं के बच्चों को जो बचपने में ही अमेरिका चले गये और वहीं बड़े हुए हैं अमेरिकी नागरिकता लेने के समय तक अमेरिका में ही रहना पड़ेगा जबकि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2017 में इस कानून पर अमल को रोक दिया था किन्तु जनवरी 2018 में कई न्यायधीशों ने उनके इस फैसले पर रोक लगा दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2016 में चुनावी प्रचार के दौरान वादा किया था कि वह इस कानून को निरस्त कर देंगे।
ज्ञात रहे कि ट्रंप ने पलायनर्ताओं और शरणार्थियों के संबंध में सदैव शत्रुतापूर्ण रवइया अपनाया है जिसकी देश के भीतर और बाहर विस्तृत पैमाने पर आलोचना की गयी।