ravish kumar
@ravishndtv
अंग्रेज़ी के जितने भी चैनल हैं, उनके ऐंकर आज अपना मुँह अमरीका की तरफ़ कर लें और ज़ोर ज़ोर से दहाड़ें। अमरीकन दहशत में आ जाएँगे। एक सवाल पूछें कि जो बात डॉर्सी ने कही है, वही बात मस्क ने कही थी। तो मंत्री लोग मस्क को क्यों नहीं ललकार रहे हैं? असली फाइल तो उन्हीं के पास होगी न ! उसे छोड़ कर डॉर्सी पर भिड़ने का क्या मतलब है? अमेठी के बिपिन यादव की नौकरी तो खा ही गए न ।
यह वीडियो लंबा है लेकिन आपको पूरा देखना चाहिए। ट्विटर के पूर्व सी ई ओ के बयान को समझने के लिए मोदी सरकार के अतीत में लौटना होगा। उन घटनाओं और खबरों को पलटना होगा तभी आप देख पाएँगे कि जैक डॉर्सी के बयान की सच्चाई किस तरफ़ है। सरकार का खंडन उस झूठ के पाले में है, जिसके दरवाज़े के पीछे से वो पत्रकारों और आम लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र रखती है। आप पूरा देखिए। एक नागरिक के रूप में आप बेहतर महसूस करेंगे। हमारी टीम ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। रवीश कुमार