देश

अंतरराष्ट्रीय गौ भक्ति महोत्सव का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में 26 अक्टुबर से 5नवंबर तक होगा : धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,,

अंतरराष्ट्रीय गो भक्ती महोत्सव का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में 26 अक्टुबर से 5नवंबर तक होगा

5252का श्री कृष्ण तुलसी का विवाह, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आयोजन में,चारो पिठो के शंकराचार्य देश के समस्त संत पिठाधीश्वर प्रधानमंत्री,एंव ग्रह मंत्री के साथ होगा समागम)(गुजरात के अहमदाबाद में परम गोधाम गोतीर्थ पथमेड़ा के सानिध्य में अंतर्राष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव का आयोजन सुरभि नगर अहमदाबाद में दिनांक 26 अक्टूबर 2022 से 5 नवंबर 2022 तक आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में 5252 श्री कृष्ण तुलसी विवाह का अंतरराष्ट्रीय आयोजन में होने जा रहा है* जिसमें चारों पीठों के शंकराचार्य, देश के समस्त संत, पीठाधीश्वर, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के साथ करोड़ों गो भक्तों का समागम होगा ।

इसी संदर्भ में परम पूज्य गोपाल आचार्य स्वामी गोपालानंद सरस्वती जगदीश गोपाल जी महाराज विगत 1 माह से परम पूज्य दत्त शरणानंद जी महाराज पथमेड़ा गोधाम के साथ लगातार पूरे देश में गो भक्तों को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य शहर शहर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को रात्रि 12:00 बजे श्री लक्ष्मी नारायणजी मंदिर तलवाड़ा में जिले के समस्त गो भक्तों का सम्मेलन रखा गया है ।

इसमें आपकी उपस्थिति अनिवार्य प्रार्थनीय है । सभी गौ भक्तों से निवेदन है कि इस बैठक में अनिवार्य रूप से पधारना है। जब संत हजारों किलोमीटर की दिन-रात यात्रा कर गो भक्ति, गौ संरक्षण, गौ संवर्धन का कार्य कर रहे हैं तो फिर हम एक रात्रि का एक घंटा क्यों त्याग नहीं कर सकते? अतः आज रात्रि 12:00 बजे श्री लक्ष्मी नारायणजी मंदिर तलवाड़ा में अनिवार्य रूप से पधारें ।

सभी गौ भक्तों एवं सनातन प्रेमियों से निवेदन है ।साथ ही परम पूज्य स्वामी गोपाल आचार्य गोपालानंद सरस्वती जगदीश गोपाल जी महाराज का भी आग्रह है कि सभी गौ भक्त अनिवार्य रूप से पधारें। आज की बैठक में हमारे वागड़ की गोवर्धन गोशाला एवं द्वारकाधीश गौशाला, एवम जिले की सभी गौशालाओं के गौ भक्त संत परम पूज्य रघुवीर दास जी महाराज सहित जिले के कई संत उपस्थित रहकर के मार्गदर्शन करेगे