देश

अंदेश्वर पारसनाथ मंदिर परिसर में प्रत्येक पूर्णिमा पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ 5 नवंबर नगर से 20 किलोमीटर दूर अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर पारसनाथ मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय मेला भरेगा जहां हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे

अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर पारसनाथ परिसर व मंदिर में विशेष साज-सज्जा आकर्षक विद्युत रोशनी की गई है
7 व 8 नवंबर को दो दिवसीय मेला भरा जाएगा


जैनदिगंबर समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ महामंत्री हंसमुख लाल सेठ ने बताया कि विगत 80 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा का मेला मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता है

प्रत्येक पूर्णिमा पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है
यह अतिशय क्षेत्र जैन के अलावा अन्य समाज के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है जहां प्रतिदिन मंदिर परिसर में दर्शनार्थी लोग आते हैं मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान के हजारों श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र यह अंदेश्वर पारसनाथ मंदिर है
विगत 2 वर्ष कोरोना काल के कारण मेला आयोजित नही किया गया

सेठ ने बताया कि दो दिवसीय इस मेले में 7 नवंबर सोमवार वह 8 नवंबर मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सोमवार शाम को घट यात्रा निकाली जाएगी एवं आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

मंगलवार प्रातः अभिषेक निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा शाम को पांडुक शिला पर अभिषेक पूजा-अर्चना होगी एवं मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी
स्वामी वात्सल्य लाभार्थी मदन जी रेखा जी हुमड वडोदरा हे


इस साल मेले को विशाल स्तर पर आयोजित करने का योजना बनाई है मेले में रियल सामग्री की दुकानें झूले वह रेस्टोरेंट मिठाई की दुकान है लगाई जाएगी जहां क्षेत्र के आदिवासी के अलावा हजारों दर्शनाआरथी मेले में भाग लेंगे

अतिशय क्षेत्र अंधेश्वर पारसनाथ मंदिर कुशलगढ़ से 20 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित है पारसनाथ मुख्य मंदिर के पास भगवान पारसनाथ की

35 फीट ऊंची खड़कासन प्रतिमा चौबीसी जिनालय के दर्शन हेतु बने हुए हैं सेठ ने बताया कि चैतन्य चमत्कारी अतिशय पारसनाथ भगवान की प्रतिमा है