देश

अकोला : बारिश की वजह से टिन शेड पर गिरा नीम का पेड़, 7 लोगों की मौत!

अकोला जिले पारस गांव में रविवार को आई बारिश की वजह से एक टिन शेड पर नीम का पेड़ गिर गया। घटना में शेड धराशायी हो गया। देखते ही देखते मौके पर हाहाकार मच गया। अकोला जिले की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए।