विशेष

अख़लाक़ मियाँ के परबाबा, हिन्दु भूमिहार थे और बड़े ज़मींदार और १९२२-‘२३ के आसपास कन्वर्ट हुये थे!

कुमार एस
=====================
मो॰ अख़लाक़
मिस्र की यात्रा में मैं जिस होटल में ठहरा था वहाँ पर ये सज्जन ट्वायलट क्लीनर थे…
और चूँकि मैं उस होटल में ठहरा था जो कि टॉप एंड ब्रिटिश टूरिस्ट के लिये था। पर इन सज्जन को यह समझ में आ गया कि मैं अंग्रेज तो दिख नहीं रहा।
तो
पहला प्रश्न इन्होंने किया कि पाकिस्तान से हैं?
मैंने कहा कि नहीं भारत से हूँ? मैंने कहा कि तुम कहाँ से हो? तो बोले कि पाकिस्तान से हूँ।
ख़ैर बात आयी गयी हो गयी….
मैं जॉर्डन इत्यादि घूमकर आया और एक दिन लॉबी मैं बैठा था तो अख़लाक़ मियाँ पुनः बात करने लग गये…
बातचीत में पता चला कि अख़लाक़ मियाँ के बाबा, बिहार से विस्थापित होकर सिंध गये थे….
और इनके परबाबा, हिन्दु भूमिहार थे और बड़े ज़मींदार और १९२२-‘२३ के आसपास कन्वर्ट हुये थे। अख़लाक़ मियाँ ने बताया कि जहानाबाद में उनके पास बहुत ज़मीन थी तथा उनके बाबा को उतनी ही ज़मीन पाकिस्तान में मिलनी थी….
अख़लाक़ मियाँ को ट्वायलट क्लीनर होने पर शर्म भी आ रही थी पर उन्हें पाकिस्तान पैसे भी भेजने थे अपनी छोटी बहनों के निकाह के लिये….
जिस दिन अख़लाक़ मियाँ से चर्चा हो रही थी उसी दिन इमरान खान नियाज़ी को जेल भेजा गया था और पाकिस्तान में सिविल वॉर कि स्थिति बनी हुयी थी….
अख़लाक़ मियाँ के अनुसार
पाकिस्तान की बर्बादी का कार….
०१. पॉलिटिक्स
०२. करप्शन
०३. पॉपूलेशन
ही है और उन्हें इसके अतिरिक्त कोई अन्य कारण नहीं दिखता….
मैंने अख़लाक़ मियाँ से कुछ सवाल किये….
मैंने पूछा कि मैं यहाँ क्यों आया हूँ?
वो बोले छुट्टी मनाने और घूमने….
मैंने पूछा कि क्या ईजिप्ट में करप्शन है?
अख़लाक़ मियाँ बोले कि है….
मैंने कहा कि मैं किंग्स वैली,
पिरामिड्स, पेट्रा इत्यादि ८००० बीसी की संरचनाओं का निर्माण किताब के पहले का है कि बाद का?
वे बोले जी पहले का….
मैंने पूछा इजिप्ट और जॉर्डन के लोगों को किताब पूर्व वस्तुओं पर गर्व है कि नहीं?
वे बोले बहुत गर्व है….
अब मैंने कहा कि इजिप्ट में भी करप्शन है और पाकिस्तान में भी करप्शन है और दोनों स्थानों के पॉलिटिक्स में बदमाशी है पर क्या कोई इजिप्ट का बंदा पाकिस्तान जाकर ट्वायलट साफ़ करता है….
अब अख़लाक़ मियाँ का चेहरा बदल रहा था….
मैंने पूछा कि क्यों पाकिस्तानियों को मोहनजोदड़ो हड़प्पा पर गर्व नहीं होता?
क्यों तक्षशिला टूरिस्ट प्लेस नही बन सका??
क्यों शारदा पीठ या हिंगलाज देवी के लिये भारत से लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाता???
क्यों वह स्थान जहाँ पर भक्त प्रह्लाद को नरसिंह अवतार दिखा उसे बचाया गया???
मैंने कहा कि एक करोड़ से अधिक हिंदु ही पाकिस्तान हर वर्ष जाते यदि तुम लोगों ने किताब पूर्व वस्तुओं को वह सम्मान दिया होता जो कि इजिप्ट दे रहा है….
अख़लाक़ मियाँ कि घिग्घी बंद थी…..
अख़लाक़ मियाँ को बताया कि क्यों और कैसे तुम ५६ के ५६ देश अंततः भीख ही माँगेंगे और ट्वायलट क्लीनिंग के अतिरिक्त कोई अन्य काम तुम लोगों को नहीं मिलने वाला….
अख़लाक़ मियाँ को उनकी इकॉनमी के कूड़ा होने का रहस्य समझाया जो कि अगली पोस्ट में लिखूँगा….
Rajshekher Tiwari ji