उत्तर प्रदेश राज्य

अखिलेश यादव ने किया अरविंद केजरीवाल का समर्थन, केजरीवाल ने अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाक़ात की!


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर का दौरा शुरू किया है और वो कई पार्टियों से मिल कर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं.

अब अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की है.

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मैं आपको (अरविंद केजरीवाल) भरोसा दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह आपके साथ है. आप शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छा काम कर रहे हैं वो बीजेपी को रास नहीं आ रहा है.”

“अच्छे काम को बिगाड़ने का अगर कोई काम देश में कर रहा है तो वो है भारतीय जनता पार्टी. आपके काम को देख कर बीजेपी घबरा रही है, उसे लग रहा है कि कहीं उसे 60 बटे सन्नाटा ना कर दे दिल्ली की जनता इसलिए वो घबराते हैं.”

क्यों समर्थन जुटा रहे हैं केजरीवाल

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को दिल्ली सरकार के अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिया था.

इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार 19 मई को एक अध्यादेश लेकर आई. इसके ज़रिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिले अधिकार छीनकर दिल्ली के उपराज्यपाल को दे दिए.

अब केंद्र के इस अध्यादेश को छह महीने के अंदर संसद के दोनों सदनों से पास कराना ज़रूरी है, तभी यह क़ानून बन पाएगा. ऐसा न हो पाने से केंद्र सरकार का अध्यादेश ख़ुद ही ख़त्म हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि राज्य सरकार के अधिकारों की रक्षा के लिए बीजेपी विरोधी दल इस मामले में उनका साथ दें और इसे राज्यसभा में पास न होने दें.