उत्तर प्रदेश राज्य

अखिलेश यादव ने जीतने वाले नवनिर्वाचित चेयमैनों को बधाई दी, कहा- जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करें

नगर निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद रविवार रात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई स्थित अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के हारने वाले प्रत्याशियों और जीतने वाले सभी चेयरमैनों से मुलाकात करके विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।

रविवार रात को अखिलेश यादव ने अपने आवास पर ही नींद ली। सुबह उठने के बाद से ही कार्यकर्ताओं और नेताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर में अखिलेश यादव ने जीतने वाले नवनिर्वाचित चेयमैनों को बधाई दी। उन्होंने सभी को नगर निकायों में विकास कराने के निर्देश दिए। कहा कि जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करें। वहीं कुछ हारे हुए प्रत्याशियों से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

कहा कि वह जनता के बीच रहने की आदत डालें। हमें निराश नहीं होना है बल्कि और मजबूती से जनता के लिए खड़ा होना है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से जुड़े प्रार्थनापत्र भी दिए। इसके बाद वह करीब एक बजे जसवंतनगर के गांव फतेहपुरा के लिए रवाना हो गए। यहां सपा के दिग्गज नेता महावीर यादव के निधन पर उनके घर जाकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की है।