देश

अगर 21 मई तक बृजभूषण की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो समिति ‘बड़ा फ़ैसला’ लेगी!

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सलाह देने वाली समिति का कहना है कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वो एक ‘बड़ा फ़ैसला’ लेगी.

पिछले दो सप्ताह से जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कॉमनवेल्थ मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट की अगुवाई में कई चैंपियन पहलवान कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं.

पीटीआई की ख़बर के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत, खाप महम 24 के प्रमुख मेहर सिंह और संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के बलदेव सिंह सिरसा ने पहलवानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

टिकैत ने कहा, ”खाप पंचायत और एसकेएम के कई नेता आज बैठक में शामिल हुए. हमने निर्णय लिया है कि प्रत्येक खाप के सदस्य रोजाना यहां आएंगे. वे दिन में यहां रुकेंगे और शाम तक लौट जाएंगे.”

हालांकि विनेश फोगाट ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके प्रदर्शन को किसानों ने हाइजैक नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ” पहलवानों की समिति प्रदर्शन का ध्यान रखेगी और हम पहलवानों को बाहर से समर्थन देंगे. 21 तारीख़ को हमारी एक बैठक होगी. अगर सरकार इस मामले को सुलझाने का प्रस्ताव नहीं देती है तो हम अपनी रणनीति तय करेंगे.”

जंतर मंतर पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स की भारी तैनाती है और कई खाप और किसान नेता यहां प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

सिरसा ने कहा, ”हमने निर्णय लिया है कि हम बृज भूषण की गिरफ़्तारी के लिए आवाज उठाते रहेंगे, जिस तरह से किसानों ने अपनी लड़ाई लड़ी थी और वैसे ही पहलवान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.”

विनेश फोगाट ने इस बात का भी संकेत दिया कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह प्रदर्शन बड़ा हो सकता है.

उन्होंने कहा, ”अगर 21 मई तक इसे नहीं सुलझाया गया तो हम बड़े फ़ैसले ले सकते हैं. हमारे प्रदर्शन को किसी ने हाइजैक (प्रदर्शन पर कब्जा) नहीं किया है. लोगों ने बस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ दिया है. ये लोग हमारा सम्मान करते हैं.”

पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ़्तारी और पद से हटाने की मांग की है.

https://twitter.com/i/status/1655085676856246277