देश

अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा को ‘कोई नहीं हरा सकता’ : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले साल (चुनावों में) पार्टी को ‘कोई नहीं हरा सकता’।.

उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं से अति आत्मविश्वास से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने ‘बादशाही’ मानसिकता रखने तथा गरीबों एवं पिछड़े वर्गों का अपमान करने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की।.