Uncategorized

अचानक वेस्ट बैंक पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, महमूद अब्बास से मुलाक़ात की!

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन रविवार अचानक वेस्ट बैंक पहुंचे और यहां उन्होंने फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की.

ब्लिंकेन के इस दौरे के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी.

बीबीसी संवाददाता उस काफ़िले का हिस्सा थे जिसने सड़क मार्ग से तेल अवीव से वेस्ट बैंक तक ये यात्रा की.

वेस्ट बैंक जाने से पहले ब्लिंकेन रविवार सुबह विमान से जॉर्डन से तेल अवीव पहुंचे थे.

तेल अवीव से रामअल्लाह तक का 90 मिनट का सफर बख़्तरबंद वैनों और काले शीशे वाली एसयूवी के काफ़िले में तय किया.

एंथनी जर्कर के मुताबिक़ हाइवे पर ये काफ़िला वेस्ट बैंक बसाई गई कई यहूदी बस्तियों के क़रीब से गुज़रा. इन बस्तियों को उनकी ऊंची दीवारों, तारबंदी और सख़्त सुरक्षा इंतेज़ामों से पहचाना जा सकता है.

वेस्ट बैंक पहुंचने से पहले ही विदेश मंत्री के वहां आने की जानकारी पहुंच चुकी थी. क्षेत्र के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए ये अमरीकी प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

काफ़िला वेस्ट बैंक में जिस नाके से दाख़िल हुआ उसे व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित किया गया है और यहां से वीआईपी भी दाख़िल होते हैं.

यहां शांति थी, हालांकि, फ़लस्तीनी इलाक़े में आधा दर्जन ट्रक खड़े थे जो दूसरी तरफ़ जाने का इंतेज़ार कर रहे थे.

रामअल्लाह पहुंचने के बाद इस चट्टानी शहर में गाड़ियों का सफर आसान था. रास्ते में चौराहों पर और जगह-जगह फ़लस्तीनी सुरक्षा गार्ड खड़ थे. इन्होंने लाल रंग की टोपी पहनी थी और हाथ में स्वचलित राइफ़लें थीं.

फ़लस्तीनी लोगों की भीड़ इस काफ़िले को गुज़रते हुए देख रही थी. बहुत से लोग हैरान थे. एक सैनिक कुछ बच्चों से बात कर रहा था. काफ़िले को देखने में उनकी दिलचस्पी कुछ ज़्यादा ही थी.

ब्लिंकेन ने महमूद अब्बास से बात की और इसराइल-हमास संघर्ष को लेकर चर्चा की.

इस बैठक के दौरान महमूद अब्बास ने ब्लिंकेन से कहा कि संघर्ष में तुरंत विराम होना चाहिए और ग़ज़ा में मानवीय मदद दाख़िल होनी चाहिए.

फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी के मुताबिक़ अब्बास ने ब्लिंकेन से कहा, “इसराइल की युद्ध मशीनरी अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और सिद्धांतों की अवहेलना करके जिस तरह से ग़ज़ा में बर्बादी कर रही हैं और यहां के लोगों का नरसंहार हो रहा है, उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.”

वहीं अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक़ ब्लिंकेन ने ग़ज़ा में जीवन रक्षक मानवीय मदद प्रदान करने और ज़रूरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता फिर से ज़ाहिर की.

ब्लिंकेन ने ये भी स्पष्ट किया कि फ़लस्तीनी लोगों को ज़बरदस्ती नहीं हटाया जाना चाहिए.

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकेन ने दोहराया कि अमेरिका फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के लिए समान रूप से गरिमा और सुरक्षा के समान उपायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.