राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत करने वाले अजित पवार, प्रफ़ुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे और दिलीप वालसे पाटिल रविवार को शरद पवार से मिलने यशवंतराव चव्हान सेंटर पहुँचे.
इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सभी नेता शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए थे.
प्रफुल्ल पटेल बोले, “आज हम सब लोग हमारे आदरणीय नेता शरद पवार जी से मिलने आए थे. हमें मालूम पड़ा कि आज शरद पवार यहाँ (यशवंतराव चव्हाण सेंटर) में मौजूद हैं. हम अजित पवार के बंगले पर बैठे थे. जैसे ही हमें पता लगा कि शरद पवार साहब यहाँ बैठे हैं, हम लोग बिना उन्हें सूचित किए यहाँ पहुँचे. हम सब लोगों ने शरद पवार का आशीर्वाद मांगा.”
उन्होंने कहा, “हमने उनसे विनती भी की कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मज़बूती से आगे काम करे. हमने उनसे (शरद पवार) कहा कि आप इस दिशा में अवश्य विचार करें. शरद पवार ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. हमारी बात को सुना.”
इससे पहले अजित पवार ने 14 जुलाई को अपने चाचा और एनसीपी नेता शरद पवार से बगावत के बाद पहली बार मुलाकात की थी.
इस महीने की शुरुआत में अजित पवार एनसीपी के विधायकों संग बगावत करके महाराष्ट्र की शिवसेना-बीजेपी सरकार का हिस्सा बने थे.
अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
इसके बाद अजित पवार गुट ने एनसीपी पर अपनी दावेदारी पेश की थी. अब दोनों गुट (शरद और अजित) अपने को असल एनसीपी बता रहे हैं.
#WATCH | Ajit Pawar faction leaders Hasan Mushrif and Dilip Walse Patil reach YB Chavan Centre in Mumbai to meet NCP President Sharad Pawar pic.twitter.com/0qrKeAja5b
— ANI (@ANI) July 16, 2023