नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद की हत्या की तरह सरेआम किए जा रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए, कई अपराध विज्ञानिओं ने कहा है कि अधिक चिंताजनक बात यह है कि समाज का एक वर्ग इस तरह के कृत्यों पर खुले तौर पर जश्न मना रहा है।.
अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ को शनिवार की रात मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के रूप में आए तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। यह वारदात तब हुई जब पुलिसकर्मी दोनों को प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए ले जा रहे थे।.
खामखा ही लोग शोर मचाते हैं की
पुलिस, चुस्त दुरुस्त नहीं है और सरकार
लापरवाह है.
देख लीजिए कातिलों को क्या जबरदस्त
सुरक्षा घेरा मुहैया कराई गई थी..#अरुण_मौर्य #लवलेश_तिवारी #सनी pic.twitter.com/4lXFBITdVZ— Ruby Arun रूबी अरुण روبی ارون 🇮🇳 (@arunruby08) April 20, 2023
बाबू बजरंगी ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा था "हमने बच्चे,औरतों मर्दों को काटा था बड़ा मज़ा आया और फ़िर गृहमंत्री को सूचित किया कि हमने काम कर दिया है अब आप संभाल लीजिए", अब अदालत से सवाल है कि किस बुनियाद पर 11 मुस्लिमों के 67 हत्यारों को आज बरी कर दिया गया? ये कुबूलनामा सबूत नही था? pic.twitter.com/hzhzzzET0N
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 20, 2023