अतीक अहमद के वकील के घर के बाहर जिसने बम से हमला किया था, उसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस वीडियो में हमलावर हाथ में एक बैग लिए नजर आ रहा है।
ANI_HindiNews
@AHindinews
प्रयागराज के कटरा इलाके में बम फेंकने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि हर्षित सोनकर नामक व्यक्ति का शिवांश यादव से झगड़ा चल रहा है जिस कारण हर्षित ने उस गली में बम फेंका। इसमे कोई चोटिल नहीं हुआ है। अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा पर बम फेंके जाने की खबर असत्य है: दीपक भूकर, डीसीपी, प्रयागराज
अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर बम विस्फोट से हमला, वकील ने दावा किया था कि यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी, जिसमें अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा 🤔 pic.twitter.com/kzJSYjRlt8
— Dinesh 100%FB (@DineshRawat888) April 18, 2023
हमले से पहले धमकी
वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर एक घर के बाहर खड़ा है, और वहीं से वो घर की महिलाओं को धमका रहा है। इस दौरान हमलावर के एक हाथ में बैग है और दूसरे हाथ में कुछ और लिए हुए नजर आ रहा है। दूसरे हाथ में बम है या कोई और चीज, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
प्रयागराज
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर पर बम से हमला।
ये क़ानून व्यवस्था है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की ! pic.twitter.com/4tbqdPmx5l— Surendra Rajput (@ssrajputINC) April 18, 2023
धमकी के बाद हमला
धमकी देने के बाद युवक वहां से चला जाता है। इसके कुछ समय बाद वो दूसरी गली में पहुंचता है, जहां बहसबाजी होती है और फिर एक के बाद एक बम के धमाके होने लगते हैं।
प्रयागराज में बेखौफ बदमाशों ने की बमबाजी
अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर के बाहर बम से हमला.
कर्नलगंज में झोले में बम लेकर वकील के घर के पास बम फेंककर भागे युवक
कर्नलगंज पुलिस जांच में जुटी
लगातार बदमाश दे रहे लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती#AtiqAhmed #Prayagraj pic.twitter.com/fvPVCi8P5u— TNC INDIA (@thenewschapter) April 18, 2023
क्या है पूरा मामला
अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के कटरा इलाके में स्थित मकान के सामने कुछ अराजक तत्वों ने मंगलवार दोपहर बम फेंका। पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अंतर्गत कटरा की गोबर गली में कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते बम फेंका था जिसमें संयोगवश अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने विस्फोट हुआ।
अतीक के वकील के घर के पास बम से हमला #AtiqueAhmedDead #AtiqueAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj #ShaistaParveen #vijaymishra pic.twitter.com/Hhpm1OaMZH
— पत्रकार Rishabh Kant (@KantChhabra) April 18, 2023