उत्तर प्रदेश राज्य

अतीक अहमद के वक़ील के घर के बाहर जिसने बम से हमला किया था, उसकी तस्वीर सामने आ गई : वीडियो

अतीक अहमद के वकील के घर के बाहर जिसने बम से हमला किया था, उसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है।  इस वीडियो में हमलावर हाथ में एक बैग लिए नजर आ रहा है।

 

ANI_HindiNews
@AHindinews
प्रयागराज के कटरा इलाके में बम फेंकने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि हर्षित सोनकर नामक व्यक्ति का शिवांश यादव से झगड़ा चल रहा है जिस कारण हर्षित ने उस गली में बम फेंका। इसमे कोई चोटिल नहीं हुआ है। अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा पर बम फेंके जाने की खबर असत्य है: दीपक भूकर, डीसीपी, प्रयागराज

हमले से पहले धमकी
वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर एक घर के बाहर खड़ा है, और वहीं से वो घर की महिलाओं को धमका रहा है। इस दौरान हमलावर के एक हाथ में बैग है और दूसरे हाथ में कुछ और लिए हुए नजर आ रहा है। दूसरे हाथ में बम है या कोई और चीज, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

धमकी के बाद हमला
धमकी देने के बाद युवक वहां से चला जाता है। इसके कुछ समय बाद वो दूसरी गली में पहुंचता है, जहां बहसबाजी होती है और फिर एक के बाद एक बम के धमाके होने लगते हैं।

क्या है पूरा मामला

अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के कटरा इलाके में स्थित मकान के सामने कुछ अराजक तत्वों ने मंगलवार दोपहर बम फेंका। पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अंतर्गत कटरा की गोबर गली में कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते बम फेंका था जिसमें संयोगवश अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने विस्फोट हुआ।

किसने किया हमला
उन्होंने कहा, स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर्षित सोनकर नाम के युवक का रौनक, आकाश सिंह और छोटे के साथ पैसे को लेकर कुछ विवाद था और इस कारण सोनकर ने रौनक, आकाश और छोटे का पीछा करते हुए उन पर देसी बम फेंका। यादव ने बताया कि संयोगवश बम वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने गिरा। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।