देश

अनेक आतंकी हमलों की आरोपी, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की हिंदुओं से अपील-अपने घरों में हथियार रखें!!वीडियो!!

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने एक बायन को लेकर फिर विवादों में हैं.

कर्नाटक के शिवमोगा में उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि उन्हें अपने घरों में हथियार रखने चाहिए और हथियार नहीं रख पाएं तो “सब्ज़ी काटने वाले चाकुओं को तेज़ रखना चाहिए.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दक्षिण क्षेत्र के ‘हिंदू जागरण’ कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो.”

Anusha Ravi Sood
@anusharavi10

Terror case-accused
@BJP4India
MP from Bhopal Pragya Singh Thakur calls for killing of Muslims during her speech in Karnataka on Sunday during Hindu Jagarana Vedike’s event. “Keep weapons at home. Keep them sharp. If veggies can be cut well, so can the enemy’s head,” she says.

Swati Chaturvedi
@bainjal

Terror accused Sadhavi Pragya Singh Thakur giving tips on how to do violent terror against Muslims. Why is this not the “tukde tukde” gang?

 

शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर के चाकू को तेज़ रखना होगा.

उन्होंने कहा, “अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज़ रखो. पता नहीं कब कैसे हालात सामने आ जाएं…सभी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में दाखिल होता है और हमला करता है तो उसे जवाब देने का हमें अधिकार है.”

प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

कई लोग इस पर टिप्पणी भी कर रहे हैं. कुछ ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग भी की है.

प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं.