दुनिया

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पूरे विश्व मेंं आर्थिक मंदी की चपेट में आने की बात कही

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पूरे विश्व मेंं आर्थिक मंदी की चपेट में आने की बात कही है।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जार्जीवा ने जार्ड टाउन विश्व विद्यालय में अपने भाषण में कहा कि इस समय पूरे विश्व में आर्थिक मंदी की दस्तक सुनाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि वे देश जो विश्व की एक तिहाई अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं उनको इस वर्ष और अगले वर्ष आर्थिक मंदी से गुज़रना पड़ सकता है। उनके हिसाब से वैश्चिक आर्थिक वृद्धि में गिरावट की आशंका पाई जाती है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक का कहना था कि चीज़ों के बेहतर होने से पहले ही उनके ख़राब होने की आशंका अधिक दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि सन 2026 तक विश्व की अर्थव्यवस्था में चार लाख करोड़ डाॅलर की गिरावट आ सकती है। जार्जीवा ने बताया कि आईएमएफ वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अनुमान को पहले ही तीन बार कम कर चुका है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन युद्ध ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में आईएमएफ के अनुमान को उल्लेखनीय ढंग से परिवर्तित किया है। दुनिया के बहुत से देश यूक्रेन युद्ध के आर्थिक प्रभावों को महसूस कर रहे हैं।