अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस की ओर से सांसद और उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बीच लोग सांसद और पुलिस के बीच हुए टकराव की वजह को लेकर भी चर्चा करने लगे हैं।
उन्नाव के औरास युवक के अपहरण की सूचना पर शुक्रवार की रात उन्नाव पुलिस जिले में पहुंची थी। उन्नाव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मंडी चौकी पहुंच गई। गिरफ्तारी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी पुलिस चौकी को घेर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। बीचबचाव कर रहे पुलिस कर्मियों को पीटा। मारपीट में मंडी चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए।
उन्नाव पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। पुलिस की ओर से मामला दर्ज करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूछ लिया कि कब होगी बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी। वहीं देखें इस पर बीजेपी सांसद ने क्या कुछ कहा।#AkhileshYadav #BJP pic.twitter.com/ybBe9SVXFu
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 4, 2023