दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान आज़ाद हो चुका है, हमें अमरीका की कोई ज़रूरत नहीं है : तालेबान

तालेबान ने अमरीका के किसी भी प्रकार के सहयोग का इन्कार किया है।

अफ़ग़ानिस्तान के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति के बयान पर तालेबान ने कहा है कि हमें अमरीकी सहयोग की कोई ज़रूरत नहीं है।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार तालेबान की अंतरिम सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है कि अफ़ग़ानिस्तान आज़ाद हो चुका है।

मुजाहिद ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के लिए कोई स्थान नहीं है और हमको उनके सहयोग की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अमरीका के हाथों अफ़ग़ानिस्तान के 20 वर्षों के अधिग्रहण के दौरान होने वाले विनाश का उल्लेख किया।

तालेबान के प्रवक्ता के अतिरिक्त अफ़ग़ानिस्तान के संचार माध्यमों ने भी जो बाइडेन के बयान पर प्रतिक्रियाएं दी हैं जिनमें कहा गया है कि उन्होंने जो बातें अफ़ग़ानिस्तान के बारे मेंं कही हैं उनको स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वे अतार्किक हैं। वहां की बाख़्तर समाचार एजेन्सी के अनुसार यह पहली बार नहीं है कि बाइडेन ने अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध कोई मूर्खतापूर्ण बयान दिया हो।

इसी बीच अमरीका के एक सीनेटर ने कहा है कि अगर तालेबान मानवाधिकारों का सम्मान करें और महिलाओं को पढ़ने की अनुमति दें तो उनके साथ सहयोग किया जा सकता है।