दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान की छात्राओं के लिए ईरान ने खोले अपनी यूनिवर्सिटियों के दरवाज़े : रिपोर्ट

तेहरान यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि वे अफ़ग़ानी छात्राएं जो उच्च शित्रा हासिल करने से वंचित रह गई हैं उनका ईरान के विश्वविद्यालयों में स्वागत है।

तेहरान यूनिवर्सिटी के वीसी सैयद मुहम्मद मुक़ीमी ने मंगलवार को इस यूनिवर्सिटी में शिक्षा हासिल करने वाली अफ़ग़ानिस्तान की छात्राओं से भेंट की।

उन्होंने कहा कि तालेबान द्वारा लड़कियों की उच्च शिक्षा पर रोक के बाद तेहरान यूनिवर्सिटी की ओर से अफ़ग़ानिस्तान की छात्राओं के लिए एक विशेष पैकेज तैयार किया गया है।

तेहरान यूनिवर्सिटी के वीसी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम, महिलाओं और पुरुषों दोनों के द्वारा ज्ञान अर्जित करने को महत्व देता है। उन्होंने कि वह ज्ञान जिससे इस्लामी संस्कृति और सभ्यता का विकास हो उसके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है। उनका कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा पर रोक का जो फैसला लिया गया है उसमें शायद इस्लामी शिक्षाओं का पूरी तरह से ध्यान नहीं रखा गया है।

याद रहे कि तालेबान की शिक्षा मंत्रालय ने सरकारी और ग़ैर सरकारी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया है कि अफ़ग़ानिस्तान की छात्राओं की शिक्षा को फिलहाल रोक दिया जाए। उनके इस फैसले का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा विरोध किया जा रहा है।

अगस्त 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता अपने हाथों में लेने के बाद तालेबान ने छठे क्लास से लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगा दी थी। इसीके साथ वहां पर कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं को घर बैठेन के आदेश दिये गए थे।