दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान : दाइश के आतंकियों पर तालेबान का हमला, दाइश के कम से कम सात आतंकी मारे गए!

अफ़ग़ानिस्तान में राजधानी काबुल के दक्षिणी इलाक़े में होने वाली झड़प में दाइश के कम से कम सात आतंकी मारे गए हैं।

कार्ती नौ नाम के इलाक़े में तालेबन सुरक्षा बलों ने बुधवार को दाइशी आतंकियों पर हमला किया।

तालेबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इसी आप्रेशन में कम से कम 7 आतंकी गिरफ़तार भी किए गए हैं। यह झड़प तीन घंटे चली जिसके दौरान कई धमाकों की आवाज़ें भी सुनाई दीं।

तालेबान सुरक्षा बलों ने इस झड़प में अपने किसी जानी नुक़सान की कोई सूचना नहीं दी है।

दाइश ने हालिया हफ़्तों में कई हमले किए जिनमें चीनियों को निशाना बनाया गया, इसी तरह पाकिस्तान के राजदूत और रूसी दूतावास पर हमले हुए।

अफ़ग़ान सुरक्षा बलों पर भी दाइश ने हमले किए हैं। अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने भी दाइश के ख़िलाफ़ कई हमले किए हैं जिनमें अनेक आतंकी हताहत और घायल हुए हैं।