दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान पर के मामले में एक दूसरे से भिड़ गए रूस और अमरीका, ईरान ने भी रखी अपनी बात : रिपोर्ट


अफ़ग़ानिस्तान के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ की दूत और अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय की प्रमुख ने डेढ़ महीने पहले तालेबान सरकार की ओर से महिला कर्मचारियों पर लगाई गई रोक के बारे में बताया और कहा कि विश्व समुदाय को चाहिए कि तालेबान के इस फ़ैसले पर रोक लगाने के लिए प्रभावी रूप से क़दम उठाए।

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में लगभग दो करोड़ लोगों को मानवताप्रेमी सहायताओं और संयुक्त राष्ट्र संघ के सपोर्ट की ज़रूरत है। इस तरह अफ़ग़ानिस्तान दुनिया की बहुत बड़ी मानवता त्रास्दी झेल रहा है। इसी बैठक के क्रम में अमरीकी राजदूत ने यह दावा ठोंक दिया कि उनका देश दुनिया में सबसे अधिक मानवता प्रेमी सहायताएं देने वाला है और अफ़ग़ान जनता की मदद जारी रखेगा, तो इस पर रूस के राजदूत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश चाहे जो दावे करें लेकिन उनके पास अफ़ग़ानिस्तान और वहां की जनता के लिए समय ही नहीं है वो उसे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

रूसी राजदूत ने कहा कि अमरीका और दूसरे पश्चिमी देशों ने आतंकवाद का बहाना करके इस देश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया और बीस साल तक यहां तबाही फैलाई और अब इस देश के पुनरनिर्माण में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।

ईरान के राजदूत ने अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति अमरीका में सील किए जाने का हवाला दिया और कहा कि अफ़ग़ानिस्तान पर लगाए गए एक पक्षीय प्रतिबंधों की आलोचना की। उन्होंने विश्व समुदाय से मांग की कि अफ़ग़ानिस्तान के बारे में अपने वादों पर अमल करें। ईरान के राजदूत ने कहा कि हम यह मानते हैं कि तालेबान ने व्यापाक जनाधार वाली सरकार बनाने और महिलाओं और बच्चियों पर लगी बंदिशों में कमी करने के अपने वादे पूरे नहीं किए हैं, मगर इसके बावजूद अफ़गानिस्तान की सत्ताधारी सरकार से सहयोग जारी रखना चाहिए। यह सबके फ़ायदे में है। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में मादक पदार्थों की तस्करी में आने वाली शिद्दत को भी पड़ोसी देशों, इलाक़े और दुनिया के लिए गंभीर चुनौती क़रार दिया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने हाल ही में एक रिपोर्ट में एलान किया कि इस देश में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक पूरी तरह लागू नहीं की गई है और अफ़ग़ानिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी जारी है। रिपोर्ट में इस बात पर चिंता जताई गई हे कि अफ़ग़ानिस्तान में मादक पदार्थ बनाने वाली कंपनियों की गतिविधियों में तीव्रता आई है। न्यूयार्क से आईआरआईबी के लिए अली रजबी की रिपोर्ट।