दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान में दाइश का दूसरे नंबर का आतंकी नेता मौलवी ज़ियाउद्दीन मारा गया

अफ़ग़ानिस्तान में दाइश के दूसरे नंबर का आतंकी नेता मारा गया।

तालेबान का कहना है कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के भीतर आतंकी गुट दाइश के दूसरे नंबर के नेता को मार गिराया।

तालेबान की सरकार की ओर से रविवार की रात को बताया गया कि बल्ख़ प्रांत के मज़ार शरीफ़ नगर में एक कार्यवाही के दौरान दाइश के तीन आतंकी मारे गए जिनमें उसका दूसरे नंबर का नेता भी शामिल है। दाइश के इस आतंकी का नाम मौलवी ज़ियाउद्दीन बताया गया है।

तालेबान ने यह भी बताया है कि दाइश के जो तीन प्रमुख सदस्य मारे गए हैं उनमें से दो एसे हैं जो इस आतंकी संगठन के सदस्यों को सैन्य प्रशिक्षण देने के ज़िम्मेदार थे। इसी तरह से यह भी बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने बलख़ प्रांत के गवर्नर की हत्या में लिप्त दाइश के दो सदस्यों को फ़ारयाब प्रांत से गिरफ़्तार किया है। इनका संबन्ध ताजिकिस्तान से बताया जाता है। इनको हमला करने के लिए विशेष रूप से अफ़ग़ानिस्तान भेजा गया था।

कल ही तालेबान ने यह सूचना दी थी कि जूज़जान प्रांत में उनको बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। तालेबान का कहना है कि यह विस्फोटक पदार्थ उस घर से बरामद हुए हैं जो दाइश की टीम के नियंत्रण में था। ज्ञात रहे कि इस सप्ताह के दौरान दाइश के विरुद्ध तालेबान का यह दूसरा सर्च आपरेशन था जिसमें उसको उल्लेखनीय कामयाबी मिली है