दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान संकट का समाधान संभव है : ईरान के राष्ट्रपति के विशेष दूत

काज़मी क़ुम्मी कहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान का संकट केवल राष्ट्रसंघ के नेतृत्व में ही हल हो सकता है।

अफ़ग़ानिस्तान के मामले में ईरान के राष्ट्रपति के विशेष दूत ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव के साथ भेंटवार्ता में कहा कि राष्ट्रसंघ के नेतृत्व में क्षेत्रीय पक्षों की उपस्थिति से ही अफ़ग़ानिस्तान के संकट का समाधाान किया जा सकता है।

क़तर की राजधानी दोहा में अफ़ग़ानिस्तान के बारे में होने वाली बैठक में एंटोनियो गुटेरस के साथ मुलाक़ात में काज़मी क़ुम्मी ने यह बात कही। इस भेंटवार्ता में राष्ट्रसंघ के महासचिव ने अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थियों के साथ ईरान की ओर से की जाने वाली सहायता पर आभार जताया।

क़तर की राजधानी दोहा में अफ़ग़ानिस्तान के बारे में दो दिवसीय बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव के नेतृत्व में 21 देशों और दो अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया। बैठक के बाद राष्ट्रसंघ के महासचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसमें भाग लेने वाले सारे ही पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता के लिए परस्पर सहयोग की रणनीति की आवश्यकता है।

एंटोनियो गुटेरस ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की ओर से अफ़ग़ानिस्तान की जनता की सहायता के जारी रहने के प्रति आशवस्त करते हुए कहा कि दोहा में आयोजित बैठक, तालेबान को मान्यता देने के लिए नहीं की गई थी। ज्ञात रहे कि कुछ हल्क़ों में यह कहा जा रहा था कि दोहा बैठक, तालेबान को मान्यता देने के बारे में की जा रही है।