देश

अफ़सर, अब मोदी की सरकार के प्रचार के लिए “रथ प्रभारी” बनेंगे, अब वो सरकारी काम छोड़ कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे : वीडियो

Mallikarjun Kharge
@kharge
मोदी सरकार हमेशा सिर्फ़ प्रचार में ही लगी रहती है।

जब उनके ख़िलाफ़ देश में एक माहौल बन रहा है, तब उन्होंने एक आदेश निकाला है कि अफ़सर, अब उनकी सरकार के प्रचार के लिए “रथ प्रभारी” बनेंगे। अब वो सरकारी काम छोड़ कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे।

इससे पहले फ़ौजियों को भी आदेश दे दिया है कि जब वो छुट्टी पर घर जायें तो सरकारी योजनाओं का प्रचार करें। जो हमारे जाँबाज़ फ़ौजी अपने घर जाते हैं तो परिवार के साथ रहते हैं, आराम करते हैं, अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हैं।

सरकारी अफ़सरों का काम रथ यात्रा निकालना नहीं है, फ़ौजी का काम सरकार का प्रचार करना नहीं है।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि अफ़सरों और फ़ौजियों का इस तरह से कोई सरकार प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है।

अपनी योजनाओं के प्रचार के लिए फ़ौजियों और अफ़सरों का इस्तेमाल मत कीजिये।

भाजपा ये सब करवा कर देश को कमज़ोर कर रही है, लोकतांत्रिक सिस्टम को ख़त्म कर रही है।

इसीलिए हमने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा है और इन आदेशों को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है।