दुनिया

अबतक इस्राईल के कम से कम 315 सैनिक मारे जा चुके हैं, इस्राईल की स्वीकारोक्ति

हमारे 315 सैनिक मारे जा चुके हैं, इस्राईल की स्वीकारोक्ति

अवैध ज़ायोनी शासन ने अपने 315 सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की है।

अवैध ज़ायोनी शासन की सेना ने यह बात स्वीकार की है कि हमास के अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन के आरंभ से लेकर अबतक उसके कम से कम 315 सैनिक मारे जा चुके हैं।

अलअक़सा तूफान के 25वें दिन मंगलवार को इस्राईल ने यह घोषणा की है। हालांकि बहुत से सूत्रों का कहना है कि अलअक़सा तूफान आपरेशन से लेकर आजतक ज़ायोनी सैनिकों के हताहत होने की संख्या उससे कही अधिक है जिसको इस्राईल ने स्वीकार किया है।

अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर किसी भी प्रकार की अशांति से बचने के लिए इस्राईल की सेना अबतक अपने मारे जाने वाले सैनिकों की सही संख्या को छिपाती रही है। बहुत से राजनैतिक टीकाकार कहते हैं कि ज़ायोनी शासन की यह परंपरा रही है कि वह अपनी क्षति की सही रिपोर्ट कभी भी दूसरों को नहीं देते हैं बल्कि उसको छिपाते हैं।

आज से 25 दिन पहले सात अक्तूबर 2023 को फ़िलिस्तीन के हमास आन्दोलन के जियालों ने अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर घुसकर इस शासन के ठिकानों पर भीषण हमले किये थे। फ़िलिस्तीनियों के इन हमलों में इस्राईल की सैन्य शक्ति की धौंस को मिट्टी में मिला दिया।

इसी काम से खिसियाकर इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा पर बमबारी आरंभ की जो अब भी जारी है। इसमें बहुत बड़ी संख्या में निर्दोष फ़िलिस्तीनी मारे जा रहे हैं। ज़ायोनियों के हमलों में आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूलों मस्जिदलों और गिरजों सभी को निशाना बनाया जा रहा है।