उत्तर प्रदेश राज्य

अब्दुल्लाह आज़म हरदोई जेल, मोहम्मद आज़म ख़ान सीतापुर जेल, आज़म ख़ान की पत्नी रामपुर जेल में रहेंगी..आज़म ख़ान बोले-मेरा एनकाउंटर हो सकता है

आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari
@aditytiwarilive
रविवार की भोर सुबह अब्दुल्लाह आजम को हरदोई जेल, आजम खान को सीतापुर जेल, आजम खान की पत्नी रामपुर जेल में रहेंगी…

आजम खान बोले-मेरा एनकाउंटर हो सकता है… वैन में बैठने से मना करते हुए बोले-हाथ पैर तोड़कर बैठा दो…

Ranvijay Singh
@ranvijaylive

‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है’

आज सुबह आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया गया.

• आजम खान- सीतापुर जेल
• अब्दुल्लाह आजम- हरदोई जेल
• आजम खान की पत्नी- रामपुर जेल

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi

“हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है, कुछ भी हो सकता है” आज़म खान

आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह को आज रामपुर जेल से अलग अलग जेलों में शिफ़्ट किया जा रहा है जिसमे आज़म खान को सीतापुर और अब्दुल्लाह को हरदोई जेल में शिफ्य किया गया है, तंज़ीन फ़ातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी!
#AzamKhan

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
आज़म खान उनके बेटे अब्दुल्लाह व पत्नी तंज़ीन फ़ातिमा को कोर्ट ने फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र के मामलें में 7-7 साल की सजा सुना जेल भेज दिया है , जिसके बाद आज़म खान ने कहा “यह फ़ैसला है इंसाफ़ नही”

ख़ैर आज़म खान आरोप कुछ भी हो लेकिन इतना तो अंधा, बहरा, गूंगा भी जानता है कि आज़म खान का जुर्म यूनिवर्सिटी बनाना था जिसके लिए उन्हें हर तरह से निशाने पर लिया गया लिया जा रहा है व लिया जाता रहेगा!


A.K. Stalin
@iamAKstalin
अब्दुल्लाह आजम को हरदोई जेल, आजम खान साहब को सीतापुर जेल और उनकी अहलिया को रामपुर जेल भेजा गया है।

उत्तरप्रदेश के वंचित नस्लों को जौहर यूनीवर्सिटी का ख़्वाब देने वाले 80 वर्ष के बुजुर्ग के साथ कैसा सुलूक किया जा रहा है देख लीजिए।

बकरी चोरी, भैंस चोरी, 5 फीट जमीन कब्ज़ा, फर्जी जन्मप्रमाण पत्र जैसे मुकदमों में पूरे परिवार को जेल की यातनाएं दी जा रही है।

याद रखिए, सत्ता रोटी की तरह होती है, एक तरफ ज्यादा जलने लगे तो पलट दी जाती है। एक दिन सत्ता पलटेगी।

Changing India
@changing_india_
आज़म खान के पूरे परिवार को जेल हो गयी क्योंकि अब्दुल्लाह आज़म की 2 जगह पर 2 जन्मदिन की तारीख है। ऐसे मामले के लिए 7 साल की जेल हुई है।
खैर,लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी साहब ने एक नहीं बल्कि 3 जगह 3 अलग तारीख दी है। क्या आप जानते हैं कि नरेन्द्र मोदी अपना जन्मदिन 17 सितंबर को मनाते हैं। गुजरात युनिवर्सिटी के जिस MN कॉलेज में 12वीं में उनका दाखिला बताया गया है, उसमें जन्मतिथि 29 अगस्त 1949 है। और अपने चुनावी हलफनामे में मोदीजी ने तारीख नहीं लिखी, बल्कि केवल अपनी उम्र लिखी है। क्या ये फर्जीवाड़ा नहीं है? आजम खान का सबसे बड़ा अपराध ये है, कि वो मुसलमान हैं।


𝕀𝕟𝕕𝕚𝕒𝕟-𝕄𝕦𝕤𝕝𝕚𝕞
@khan_00555
·
Oct 18
#Big_Breaking 🚨

आजम खान, पत्नी और बेटे को 7 साल जेल की सजा!

यूपी के रामपुर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक #अब्दुल्लाह_आज़म व उनके माता-पिता #आजम_खान और तंजीम फातिमा को स्थानीय संवैधानिक कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुनाई!

Sakshi
@ShadowSakshi
वाह
@narendramodi
जी वाह
@myogiadityanath
जी
बदले / डर की राजनीति से ऊपर उठ कर सोचिये
‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है’ आजम खान
• आजम खान- सीतापुर जेल
• अब्दुल्लाह आजम- हaरदोई जेल
• आजम खान की पत्नी- रामपुर जेल
जाली जन्म सर्टिफिकेट पर सजा
लेकिन 64 करोड़ 👇 के fraud पर ना कोई FIR ना सजा क्योंकि ये आपके अपने है I