ब्रिटेन और कनाडा के बाद अब अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया है। खालिस्तानियों ने दूतावास को आग के हवाले कर दिया। अमेरिका ने घटना की जांच एफबीआइ को सौंपी है।
खालिस्तान समर्थक अमेरिका से लेकर कनाडा और लंदन तक भारतीय दूतावासों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इस बार खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।
अमेरिकी सरकार ने इस हमले की निंदा की है। साथ ही मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआइ) को सौंप दी है। वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानियों द्वारा किए गए इस हमले पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए निंदा की है।
वाणिज्य दूतावास में आगजनी की इस घटना पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है।
अमेरिका में विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक अपराध है। घटना 2 जुलाई की रात डेढ़ बजे की है, जब दो खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगजनी से अधिक नुकसान नहीं हुआ है और कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।
6 महीने में यह दूसरी बार खालिस्तान समर्थकों का भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला है। हमले के बाद भारतीय संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने हिंसा की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।