उत्तर प्रदेश राज्य

अब खुलेगा ISI की जासूसी और ‘सचिन’ का राज़ : रिपोर्ट

TRUE STORY
@TrueStoryUP
सीमा हैदर पर ATS ने दर्ज कराई फिर.. अब खुलेगा ISI की जासूसी और ‘मिशन सचिन’ का राज

कथित रूप से प्‍यार के लिए अवैध तरीके से पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर पर घंटों पूछताछ के बाद एटीएस ने ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीमा हैदर ने पूछताछ में एटीएस को बताया था कि वो पाकिस्तान से सचिन के मां-बाप से बात किया करती थी। वहीं सचिन के पिता नेत्रपाल ने एटीएस को बताया कि भारत आने से पहले वो सीमा को जानते तक नहीं थे। बयानों में विरोधाभाष होने के बाद एटीएस ने सीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

दिल्ली कनेक्शन भी…
यूपी एटीएस की पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। यूपी एटीएस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपने प्रेमी सचिन से पहले वह दिल्ली-एनसीआर के कई लोगों के संपर्क में थी। उसने कई भारतीयों से संपर्क किया था। सीमा हैदर ने जिन लोगों से संपर्क साधने की कोशिश की थी उनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर के थे।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद यूपी ATS के दफ्तर से बाहर निकले सीमा हैदर और सचिन.. कल फिर पूछताछ ?

पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन लगभग 8 घंटे की गहन पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के दफ्तर से निकल गए हैं। यूपी एटीएस ने सचिन के पिता से पूछताछ की है और मंगलवार को भी सीमा हैदर से पूछताछ की जा सकती है।कल 12 बजे के करीब सीमा से पूछताछ हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नहीं भी किया जा सकता है.’’ …
यूपी एटीएस ने सीमा की प्रेम कहानी से लेकर भारत में आने तक के सभी पहलुओं पर पूछताछ की है। सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए है, सूत्रों के अनुसार सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है। जिसकी पुष्टि के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया था।