देश

अब पश्चिम बंगाल में मालदा से मणिपुर जैसा ही वीडियो सामने आया, भीड़ ने दो महिलाओं की पिटाई करते हुए उनके कपड़े फाड़े!

मणिपुर में दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न के वायरल वीडियो का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब पश्चिम बंगाल में मालदा से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

यहां भीड़ ने दो महिलाओं की पिटाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए. यह घटना मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में हुई.

दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. उनका आरोप है कि जब उनकी पिटाई हो रही थी और कपड़े उतारे जा रहे थे तो पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी हुई थी.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दोनों महिलाएं मंगलवार को इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार (हाट) में गई थीं. इस दौरान हाट की अन्य महिलाओं ने उन पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी.

देखते ही देखते बाजार में मौजूद अन्य महिलाएं उग्र हो गईं और दोनों को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. भीड़ ने दोनों के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया.

आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे. उन्होंने महिलाओं को भीड़ से बचाने की कोशिश नहीं की. वह दोनों महिलाएं मानिकचक इलाके की रहने वाली हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार और विपक्षी महागठबंधन की खिंचाई की है.

उन्होंने लिखा है कि बंगाल में आदिवासी महिलाओं के साथ एक और भयावह घटना. मालदा में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया, लेकिन दीदी चुप हैं. इंडिया इसकी निंदा क्यों नहीं कर रहा है?

दूसरी ओर, राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने मालदा की घटना के राजनीतिकरण के लिए भाजपा की खिंचाई की है.

पांजा ने कहा, “मालदा की घटना को राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है. यह चोरी का मामला है. दो महिलाओं ने बाजार से कुछ चीजें चुराने का प्रयास किया था. महिलाओं के एक समूह ने कानून अपने हाथों में लेकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.”