दुनिया

अब हम युद्ध विराम के समझौते के काफ़ी निकट हैं : इस्माईल हनिया

हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख ने बताया है कि अब हम युद्ध विराम के समझौते के काफी निकट हैं।

इर्ना ने रोएटर्ज़ के हवाले से बताया है कि इस्माईल हनिया ने मंगलवार 21 नवंबर को कहा कि हम संघर्ष विराम के बहुत क़रीब हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने जवाब को क़तर तथा दूसरे मध्यस्थों तक पहुंचा दिया है।

इससे पहले ज़ायोनी टेलिविज़न की रिपोर्ट में बताया गया था कि इस शासन के युद्ध मंत्रालय की ओर से हमास के साथ युद्ध विराम के इशारे दिये गए हैं। इस सूत्र के अनुसार ग़ज़्ज़ा में 50 बंदियों की आज़ादी और इस्राईल की जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी महिलाओं की आज़ादी के साथ ही 5 दिनों से संघर्ष विराम पर चर्चा हुई है।

क़तर के प्रधानमंत्री ने रविवार को यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बंदियों को आज़ाद कराने के मार्ग में कुछ गतिरोध पाए जाते हैं किंतु हमको विश्वास है कि बाधाओं को दूर करते हुए हम किसी एक समझौते के निकट हैं। वार्ता के मार्ग में बाधाएं तो हैं किंतु हमे आशा है कि हम उनको पार कर लेंगे।

उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों को 46 दिन हो चुके हैं।इस दौरान इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा में घरों, स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों, गिरजाघरों और आवासीय स्थलों पर अंधाधुंध बमबारी की है जिसके मानवीय और आर्थिक दुष्परिणाम सामने आए हैं। ग़ज्ज़ावासी इस समय भूखे और प्यासे हैं जिनके पास बिजली और ईंघन भी नहीं है।