ग़ज़ा में जारी ज़मीनी जंग में इसराइल का बड़ा नुक्सान हो रहा है, एक तरफ तो इसराइल अपनी कामयाबियां गिनाते नहीं थक रहा है वहीँ इस्राइली सैनिकों की मौत का आंकड़ा हर रोज़ बढ़ता जा रहा है, ग़ज़ा के मोर्चे से जानकारी है कि नेतन्याहू का भतीजा हमास के हमले में मारा गया है, इस ख़बर की डिटेल अभी सामने नहीं आयी हैं
उधर इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उसने ग़ज़ा पट्टी को दो हिस्सों में बाँट दिया है यानी कि इस्राइली सेना ने ग़ज़ा, ग़ज़ा सिटी को ग़ज़ा पट्टी से अलग कर दिया है और इसके बीच में उसने अपना कण्ट्रोल हासिल कर लिया है, इसका मतलब हुआ कि अब वो ग़ज़ा और ग़ज़ा सिटी पर आसानी से कार्यवाहियां कर सकेगी
इसराइल का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा में उसने काफ़ी अहम हमले लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रविवार को उत्तरी ग़ज़ा में बड़े पैमने पर हमले और एयरस्ट्राइक किए गए.
इसराइली सेना ने कहा है-
-आईडीएफ़ ने ग़ज़ा शहर को चारों ओर से घेर लिया है और इसे उत्तरी और दक्षिणी ग़ज़ा में बांट दिया गया है.
-इसराइली सेना गज़ा में भूमध्य सागर के तट पहुंच चुकी है.
-इसराइल अभी भी उत्तरी ग़ज़ा और ग़ज़ा शहर के निवासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए “एक कॉरिडोर” दे रहा है.
-इसराइल ने कहा है कि वह ” ग़ज़ा पर ज़ोरदार हमला करना जारी रखेगा और उत्तरी ग़ज़ा और ग़ज़ा शहर में हम जमीनी हमले जारी रखेंगे”
ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सात अक्टूबर से अब तक 10 हज़ार लोगों की ग़ज़ा में मौत हो चुकी है.
When you realize, those who govern you, are not serving you:
Israeli protesters outside Bibi Netanyahu’s house shouting "Bibi is a murderer" pic.twitter.com/NkPcWTgO0n
— Richard (@ricwe123) November 5, 2023
Alex kennedy
@Alexkennedy30
Russian Media is claiming that Captain Yair Eido Netanyahu, the Nephew of Israeli Prime Minister, Benjamin Netanyahu and a Member of an Elite Sniper Team has been Killed during Combat Operations with the IDF in the Gaza Strip; however there is No Mention of this anywhere in Isreali Media and “Sputnik” provided Zero Evidence of this having occurred.
In addition to that this Photo going around claiming to show Captain Netanyahu is actually Staff Sergeant Yair Nifousy of the Paratrooper’s 101st Battalion who Died from Wounds sustained in Gaza on November 2nd.
ANI Digital
@ani_digital
“Gaza Strip cut into two”, says Israeli military amid “significant strikes”