बागपत जनपद के बड़ौत में वीर स्माकर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एएसपी ने एजेंटों को समझाते हुए गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी तो निर्दलीय प्रत्याशी उनसे नोकझोंक करने लगा। इसका वीडियो वायरल हो गया और उसमें नोकझोंक के बाद एएसपी उस प्रत्याशी को गाली देते हुए दिख रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में लेकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया। उधर, चौधरी जयंत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वर्दी पहन कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं’।
ये हैं #बागपत के एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा, गोंडा के रहने वाले हैं।
2001 बैच के #PPS हैं।इतना लंबा समय नौकरी में बिताने के बाद तो सलीक़ा आ ही जाता है कि कैसे बात की जाती है! @myogiadityanath जी ऐसा शिमला क्यूँ बना दिया आपने कि वर्दी की अकड़, दिमाग की गर्मी अफ़सरों के सिर चढ़ गई है pic.twitter.com/XvvTr7ns0T— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) May 11, 2023