दुनिया

अमरीका अब सुपर पॉवर नहीं रहा उसका दुनिया पर झूठा वर्चस्व समाप्त हो चुका है : ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान की थल सेना के कमान्डर ने कहा है कि अमरीका अब सुपर पॉवर नहीं रहा और उसका दुनिया पर झूठा वर्चस्व इस समय समाप्त हो चुका है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की थलसेना के कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल क्यूमर्स हैदरी ने 1979 में आर्मी एवीएशन के जवानों की इमाम ख़ुमैनी के साथ शपथ की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आर्मी एविएशन के कर्मियों ने 10 जुलाई 1979 को इमाम ख़ुमैनी के सामने शानदार परेड द्वारा इस्लामी क्रांति के संस्थापक से बैयत की और वायु सेना के जवानों ने इमाम ख़ुमैनी के साथ जो बैयत की वह अटूट है और आज तक जारी है।

ईरान की थलसेना के कमान्डर ने कहा कि आज अमरीका सुपर पॉवर नहीं रहा और अमरीका के जाली वर्चस्व की कोई ख़बर नहीं है और इस्लामी गणतंत्र ईरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हालात में बेहतरीन ढंग से अपनी भूमिका अदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना ने इराक़ द्वारा ईरान पर थोपे गये युद्ध के दौरान पवित्र प्रतिरक्षा काल के 48 हज़ार शहीद पेश किए और सिपाहियों ने इमाम ख़ुमैनी से जो बैयत की वह अभी तक जारी है।

जनरल हैदरी ने कहा कि सेना ने दुश्मनों के अतिक्रमण को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की और बहुत से सैन्य उपकरणों और संसाधनों की तैयारी के मैदान में वह अब आत्म निर्भर हो चुकी है।