दुनिया

अमरीका और उसके पिछलग्गु देशों की उकसावे वाली कार्यवाहियों के कारण उसे अपनी सुरक्षा को मज़बूत करना पड़ रहा है : उत्तरी कोरिया

उत्तरी कोरिया के परीक्षण पर दक्षिणी कोरिया की प्रतिक्रिया

दक्षिणी कोरिया ने उत्तरी कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण की कड़े शब्दों में आलोचना की है।

दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने रविवार को पियुंगयांग द्वारा किये गए बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण की निंदा की है।

यूनहाप समाचार एजेन्सी के अनुसार किम सोंग हान की उपस्थति में रविवार को एक आपातकालीन बैठक की गई। दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में उत्तरी कोरिया की ओर से आज किये जाने वाले मिसाइल के परीक्षण को उकसाने वाली कार्यवाही बताया गया।

बयान के अनुसार इस प्रकार के कामों से कोरिया प्रायःद्वीप में तनाव बढ़ेगा। दक्षिणी कोरिया का मानना है कि इस मिसाइल परीक्षण का किसी भी रूप में औचित्य पेश नहीं किया जा सकता और यह काम संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुला उल्लंघन है।

याद रहे कि उत्तरी कोरिया ने रविवार को अपने पूर्वी समुद्री तट की ओर से छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। कहा जा रहा है कि दक्षिणी कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास के उद्देश्य से एक अमरीकी विमानवाहक पोत के सियोल पहुंचने के बीच उत्तरी कोरिया ने यह काम किया है। अमरीका का यह परमाणु चलित विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिणी कोरिया पहुंच चुका है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोरिया की ओर से कई बार यह घोषणा की जा चुकी है कि क्षेत्र में अमरीका और उसके पिछलग्गु देशों की उकसावे वाली कार्यवाहियों के कारण उसे अपनी सुरक्षा को मजबूर होकर मज़बूत करना पड़ रहा है। उत्तरी कोरिया ने इस साल अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। इस वर्ष में वह अबतक लगभग 30 मिसाइलों के परीक्षण कर चुका है।