दुनिया

अमरीका के जंगलों में लगी आग से 56 की मौत, क़रीब एक हजार इमारतें जल चुकी हैं!

अमेरिका के हवाई राज्य के जंगलों में लगी आग की वजह से अबतक 53 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस आग में करीब एक हजार इमारतें भी जल चुकी हैं। वहीं पर हवाई राज्य में कई लोग बेघर चुके हैं।

हवाई में लगने वाली इस आग में अमेरिका का सबसे बड़ा और 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी जल गया है जो एतिहासिक वृक्ष था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हवाई में अबतक की यह सबसे बड़ी आपदा है।

हवाई के गवर्नर जॉश ग्रीन ने बताया कि लहायना शहर में मची तबाही के बाद इसे फिर से खड़ा करने में कई साल और अरबों रुपए लग जाएंगे। गवर्नर के मुताबिक, 1961 में एक समुद्री लहर में 61 लोगों की मौत के बाद यह सबसे बड़ी दुर्घटना है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इसे आपदा घोषित करके राहत कार्यों के लिए फंड जारी किया।

मंगलवार को हवाई के पश्चिमी तट पर माउई आइलैंड में यह आग तेज हवा की वजह से फैल गई। आग इतनी तेज फैली कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कुछ लोगों को अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगानी पड़ी। माउई से अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

याद रहे कि इससे पहले मई में कनाडा के जंगलों में अबतक की सबसे भयानक आग लगी थी। इस आग का असर, वहां के लगभग 10 प्रांतों और शहरों में देखा गया था।