दुनिया

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रीय सलाहकार जाॅन बोल्टन का कहना है-बाइडेन रूस को तो हराना चाहते हैं किंतु यूक्रेन की विजय से डरे हुए हैं!

जाॅन बोल्टन का कहना है कि बाइडेन रूस को तो हराना चाहते हैं किंतु यूक्रेन की विजय से डरे हुए हैं।

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रीय सलाहकार जान बोल्टन ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन यह तो चाहते हैं कि रूस के विरुद्ध युद्ध में यूक्रेन को सफलता हासिल हो किंतु वे यूक्रेन की विजय से चिंतित भी हैं।

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और संयुक्त राष्ट्रसंघ के में इस देश के पूर्व प्रतिनिधि बोलटन ने एक लेख लिखा है जो वाॅल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित हुआ है। बोल्टन के लेख का शीर्षक है, “पश्चिम क्यों रूस के मुक़ाबले में यूक्रेन को जीतने की अनुमति नहीं दे रहा है”।

इस लेख में वे लिखते हैं कि अमरीका और पश्चिम ने रूस के विरुद्ध युद्ध करने के लिए यूक्रेन को आगे तो बढ़ा दिया है किंतु उसके एक हाथ को पीछे से बांध दिया है। बोल्टन लिखते हैं कि बाइडेन यह तो चाहते हैं कि यूक्रेन जीत जाए लेकिन उसकी विजय को लेकर चिंतित भी हैं। वर्तमान समय में अनपी ज़रूरत के लिए वाइट हाउस की नीति ही यही है।

हम फिलहाल यूक्रेन का समर्थन तो कर रहे हैं किंतु इतना नहीं कि वह अधिक प्रभावी हो। याद रहे कि यूक्रेन कई बार अपने पश्चिमी दोस्तों से अधिक से अधिक हथियार भेजने का आह्वान कर चुका है। यूक्रेन के मुख्य सहायत के रूप में अमरीका ने उसको बहुत हथियार भी दिये किंतु वाइट हाउस, यूक्रेन को एफ-16 युद्धक विमान देने में आनाकानी कर रहा है।

रूसी अधिकारी और बहुत से पश्चिमी संचार माध्यम, यूक्रेन युद्ध को प्राॅक्सी वार के रूप मे देखते हैं जिसमें यूक्रेन, पश्चिम की ओर से रूस से लड़ रहा है।