दुनिया

अमरीका ने इस्राईल को दी वीज़ा छूट, डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमेन रशीदा तालिब ने की कड़ी निंदा!

डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमेन रशीदा तालिब ने इस्राईल के लिए अमरीकी वीज़ा फ़्री करने के बाइडन प्रशासन के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह ज़ायोनी शासन की भेदभावपूर्ण नीतियों को औपचारिकता प्रदान करने जैसा है।

तालिब ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहाः इस्राईल को वीज़ा छूट कार्यक्रम में शामिल करने का बाइडन प्रशासन का फ़ैसला, स्पष्ट रूप से पीड़ित फ़िलिस्तीनियों पर होने वाले अत्याचारों का समर्थन करने जैसा है।

उन्होंने कहा अमरीका तो ज़ायोनियों के लिए वीज़ा फ़्री कर रहा है, लेकिन इस्राईल जाने वाले अमेरिकियों के प्रति ज़ायोनी शासन का भेदभावपूर्ण व्यवहार और एयरपोर्ट पर पूछताछ के नाम पर घंटों परेशान करना और हिरासत तक में लिया जाना, कैसे सही ठहराया जा सकता है।

फ़िलीस्तीनी अमेरिकियों के साथ इस्राईल की सरकार के बहुत ही बुरे व्यवहार के बारे में अमरीकियों की चिंताओं के बावजूद, व्हाइट हाउस ने बुधवार को इस निर्णय की घोषणा कर दी।

इस्राईल के लिए अमरीका की वीज़ा फ़्री का निर्णय, 30 नवम्बर से प्रभावी होगा।

कार्यक्रम के तहत वर्तमान में 40 देशों के नागरिकों को बिना वीज़ा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति है।

तालिब का कहना था कि कार्यक्रम में इस्राईल को अनुमति देने का मतलब हैः अमरीकी सरकार एक अवैध और अत्याचारी सरकार को, संरक्षित वर्ग के आधार पर अपने ही नागरिकों के ख़िलाफ़ भेदभाव करने की अनुमति दे रही है।