दुनिया

अमरीका ने दुनिया के देशों से कहा-सीरिया की बश्शार असद सरकार से दोस्ती न करें, सीरिया से क्यों डरा हुआ है अमेरिका?

अमरीका ने दुनिया के देशों से कहा है कि सीरिया की बश्शार असद सरकार से दोस्ती न करें।

हालिया हफ़्तों के दौरान यह देखने में आया कि सीरिया के कट्टर विरोधी तुर्किया की सरकार भी सीरियाई सरकार से रिश्ते बहाल करने की कोशिश कर रही है जबकि कुछ अरब सरकारें पहले ही सीरियाई अधिकारियों से मुलाक़ातें करती हैं तो इस स्थिति से परेशान होकर अमरीका ने सरकारों से कहा कि वे असद सरकार से दूर रहें।

अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से कहा कि जो सरकारें भी बश्शार असद सरकारे से रिश्ते बहाल करने की बात कर रही हैं हम उनका समर्थन नहीं करते।

प्रवक्ता ने ज़ोर दिया कि असद सरकार का मानवाधिकारों का रिकार्ड ख़राब है।

हाल ही में मास्को में सीरिया, तुर्किया और रूस के रक्षा मंत्रियों और इंटेलीजेन्स प्रमुखों की मुलाक़ात हुई जो 2011 के बाद सीरिया और तुर्की के बीच मंत्री स्तर की पहली वार्ता है।

सीरियाई सरकार के अधिकारियों से तुर्किया के अधिकारियों की मुलाक़ातों पर उन चरमपंथी संगठनों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है जिन्हें तुर्किया की सरकार सीरिया में अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हैं और जिनका गठन तुर्किया की सरकार के समर्थन से हुआ था। इन संगठनों को तुर्की ने भरपूर मदद दी और उनकी मदद से सीरिया के संकट को बढ़ावा दिया।

इस समय राष्ट्रपति चुनाव क़रीब आने के समय तुर्किया की अर्दोग़ान सरकार की सीरिया नीति को लेकर भारी आलोचना हो रही है और आर्थिक बदहाली की तरफ़ बढ़ रही तुर्किया की जनता में इस नीति को लेकर आक्रोश भी है इसलिए अर्दोग़ान सरकार असमंजस की स्थिति में है।

तुर्किया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश चाहता है कि सीरियाई पलायनकर्ता सम्मान के साथ अपने देश में लौट जाएं।