देश

अमरीका-भारत के संयुक्त बयान पर पाकिस्तान ने जताई आपत्ति, पाक ने अमरीकी उप राजदूत को तलब किया!

भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान जारी किए गए दोनों देशों के संयुक्त बयान पर आपत्ति जताने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में अमरीकी उप राजदूत को तलब किया।

पिछले हफ़्ते मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया था, जिसमें पाकिस्तान से आतंकवाद के ख़िलाफ़ गंभीर कार्यवाही की मांग की गई थी।

हालांकि इस बयान में भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति और आर्टिकल 370 को हटाए जाने का कहीं ज़िक्र नहीं था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी उप राजदूत को तलब करके भारत और अमरीका के संयुक्त बयान में पाकिस्तान के अनुचित तरीक़े से उल्लेख किए जाने को भ्रामक बताया और इस पर निराशा जताई।

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके अमरीका और भारत के संयुक्त बयान में उसका नाम आतंकवाद से जोड़े की निंदा की थी और नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के साथ बढ़ते सैन्य सहयोग पर चिंता जताई थी।

वहीं अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक डेली न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि भले ही पाकिस्तान ने आतंकवादी समूहों का मुक़ाबला करने के लिए महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं, लेकिन अमरीका ने इस क्षेत्र में और अधिक क़दम उठाए जाने की वकालत की है।