Uncategorized

अमरीका में बनने लगे गृहयुद्ध के आसार : अमरीका भीषण गर्मी की चपेट में, तापमान होगा 51 डिग्री के पार : दो ख़बरें एक साथ

फ़्लोरिडा स्थित ट्रम्प के मकान पर छापे के बाद एफबीआई और अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक संयुक्त बयान जारी करके बताया है कि फेड्रल अधिकारियों के विरुद्ध धमकियों का क्रम तेज़ हो गया है।

अमरीका की इन दो संस्थाओं ने एक संयुक्त बयान जारी करके बताया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के फ़्लोरिडया स्थित मकान “मारे लीगो” की तलाशी के बाद संचार माध्यमों और अधिकारियों के स्तर पर कहा जा रहा है कि इस समय बहुत एहतियात की ज़रूरत है।

एफबीआई और अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के संयुक्त बयान में एफबीआई सहित संघीय इमारतों में बम विस्फोट की भी धमकियां दी जा रही हैं। यह सबकुछ डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मकान पर एफबीआई के छापे के बाद सामने आ रहा है। जिस प्रकार से ट्रम्प ने कांग्रेस की इमारत पर हमले के समय आक्रामक रुख अपनाया था, उसी प्रकार से वह अपने घर पर एफबीआई के छापे के बाद अपने समर्थकों को प्रतिक्रिया के लिए उकसा रहे हैं।

इसका एक उदारहण फ्लोरिडा में ट्रम्प के घर पर बाहर होने वाला विशाल विरोध प्रदर्शन है। इस प्रकार से ट्रम्प के अतिवादी समर्थकों की ओर से अमरीका के भीतर गृहयुद्ध की धमकी अभूतपूर्व है। हालांकि इसको गंभीरता से लिया जा रहा है। इस बार ट्रम्प के समर्थकों की प्रतिक्रिया किसी सामान्य प्रतिक्रिया से बहुत अलग है। ट्रम्प के मकान पर एफबीआई के छापे के संबन्ध में ट्रम्प के समर्थक, संचार माध्यमों में उनके मित्रगण तथा रिपब्लिकन दल के नेता अब धमकी भरी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

अमरीका के एरीज़ोना राज्य के फोनेक्स नगर में एफबीआई के कार्यालय के बाहर ट्रम्प के बहुत से सशस्त्र समर्थन कल इकट्ठा हुए जिन्होंने एफबीआई की रेड की आलोचना की। ट्रम्स के यह सशस्त्र समर्थक अपने हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए थे जिनपर लिखा हुआ था कि एफबीआई को भंग किया जाए।

इसी बीच फ्लोरिडा में ट्रम्प के मारेलीगो निवास स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वालों में से एक प्रदर्शनकारी ने 11 अगस्त को ओहायो प्रांत के सिनसियाटी नगर में एफबीआई के कार्यालय में ज़बरदस्ती घुसने का प्रयास किया था जो सुरक्षा बलों की गोली का निशाना बनकर मारा गया। ट्रम्प का 42 वर्षीय यह सशस्त्र समर्थक वह व्यक्ति था जिसकों 6 जनवरी 2021 की घटना के दौरान अमरीकी कांग्रेस की इमारत में देखा गया था।

हालांकि उस व्यक्ति की मंशा के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है किंतु ट्रम्प के घर पर एफबीआई की रेड के बाद अमरीका के फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन को बहुत बड़े पैमाने पर मौखिक हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार से जिस जज ने एफबीआई को जांच के आदेश दिये थे उनको भी कई बार अपमान जनक बातें सुनने को मिली हैं। इन बातों से पता चलता है कि अमरीका की आंतरिक स्थिति अच्छी नहीं है।

कुछ जानकारों का कहना है कि ट्रम्प के घर से जो दस्तावेज़ बरामद हुए हैं वे कोई मामूली नहीं हैं। ट्रम्प ने अपने सत्ताकाल में बहुत से कूटनीतिक मानदंडों को अनदेखा किया है। उनके द्वारा किये गए उल्लंघनों में से एक, कई टाॅप सीक्रेट दस्तावेजों को फ़्लोरिडा स्थित अपने घर में पहुंचाना था जिनमें परमाणु दस्तावेज़ भी शामिल हैं। अमरीकी संविधान की दृष्टि से यह वह काम है जिसे किसी भी स्थति में अनेदखा नहीं किया जा सकता।

नये अध्ययन ने अमरीकियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं!

एक नए अध्ययन में कहा गया कि 2053 तक अमरीका भीषण गर्मी की चपेट में होगा जहां का तापमान 51 डिग्री के आसपास हो जाएगा।

यह हालत लगभग आधे अमरीका में होगी। इस भीषण गर्मी के कई बुरे परिणाम सामने आएंगे। अत्यधिक गर्म मौसम वाली जगह को एक्सट्रीम हीट बेल्ट कहा जाता है। ऐसी जगहों पर साल में कम से एक दिन तापमान 52 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर चला जाता है। नए अध्ययन के मुताबिक 2053 तक अमरीका की 10 करोड़ आबादी को ऐसे इलाके में रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

यह अध्ययन गैर लाभकारी संस्था फ़र्स्ट स्ट्रीट फाउंडेशन ने किया है। अध्ययन में गर्मी के जोखिम का अनुमान लगाने के लिए जनता और तीसरे पक्ष के डेटा के साथ निर्मित पुराने समीक्षा मॉडल का उपयोग किया गया है।

अध्ययन में कहा गया है कि मौसम के जोखिम का आकलन 30 वर्गमीटर के हाइपर लोकल पैमाने पर किया गया है। अध्ययन के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा निर्धारित अत्यधिक श्रेणी की गर्मी, जिसे ‘अत्यधिक खतरे’ की श्रेणी में रखा जाता है, यह 52 डिग्री सेंटीग्रेड है। 2023 तक अमरीका के 81 लाख लोगों को अत्यधिक गर्मी की श्रेणी में रहना होगा। चिंता की बात यह है कि इस गर्मी का प्रभाव क्षेत्र 2053 तक इतना बढ़ जाएगा कि यह 10.7 करोड़ लोगों को यह प्रभावित करेगी और अमरीका के आधे क्षेत्रों को कवर कर लेगी, जो वर्तमान की तुलना में 13 गुना अधिक होगी।