दुनिया

अमरीका में भंयकर गर्मी, तापमान पहुंचा 53 डिग्री सेल्सियस : अमरीका में गर्मी से हर साल क़रीब 700 लोगों की मौत होती है!

अमरीका में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे वहां सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है।

अमरीका के दक्षिण-पश्चिम में लू के ख़तरनाक स्तर पर पहुंचने की चेतावनी जारी की गई है और लोगों से घरों से बाहर निकलते वक़्त अधिक अहतियात बरतने का आहवान किया गया है।

अमरीका में मौसम विभान ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोग गर्मी के प्रभाव को कम न समझें, क्योंकि इससे स्वास्थ्य और जीवन को गंभीर ख़तरा उत्पन्न हो सकता है।

अमरीका के इतने बड़े इलाक़े में गर्मी का प्रकोप जारी है, कि क़रीब एक तिहाई अमरीकी इससे प्रभावित हैं। फ्लोरिडा से कैलिफ़ोर्निया तक और अब वाशिंगटन भी लू की चपेट में है।

दुनिया के सबसे गर्म स्थानों में से एक कैलिफ़ोर्निया की डेथ वैली में तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। लास वेगास और नवादा जैसी जगहों पर कुछ दिनों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

पड़ोसी देश कनाडा में अधिकारियों का कहना है कि औसत से अधिक तापमान के चलते जंगलों में आग लग रही है, जिसने अमरीका के कुछ हिस्सों को धुएं से ढक दिया है। इस आग से अब तक करीब 2.5 करोड़ एकड़ भूमि पर मौजूद जंगल जल चुका है।

अमरीका में गर्मी से संबंधित कारणों से हर साल क़रीब 700 लोगों की मौत होती है।