दुनिया

अमरीकी-इस्राईली बमों से उठने वाले शोले, जल्द ही ज़ायोनियों को भस्म कर देंगे : ईरानी राष्ट्रपति

ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने ग़ज्ज़ा में एक अस्पताल पर ज़ायोनी शासन के क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि अमरीकी-इस्राईली बमों से उठने वाले शोले, जल्द ही ज़ायोनियों को भस्म कर देंगे।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में राष्ट्रपति रईसी ने लिखाः ग़ज्ज़ा में पीड़ित फ़िलिस्तीनियों के सिरों पर गिराए जाने वाले अमरीकी-इस्राईली बमों से उठने वाले शोले, जल्द ही ज़ायोनियों को जलाकर रखा कर देंगे।

ग़ौरतलब है कि मंगलवार की रात इस्राईल ने ग़ज्ज़ा के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर हमला करके 500 से ज़्यादा पीड़ितों को शहीद कर दिया।

हालांकि फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस हमले में शहीद होने वालों की संख्या, इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है, क्योंकि कई लोग अस्पताल की इमारत के मलबे में दबे हुए हैं।

पिछले 11 दिनों के दौरान, इस्राईल ने ग़ज्ज़ा पर अंधाधुंध बमबारी की है, जिसमें पूरा शहर खंडहर बन गया है और हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है।

इस्राईल के हमलों में मरने वालों में एक तिहाई से ज़्यादा बच्चे हैं।