दुनिया

अमरीकी कांग्रेस पर हमले के मामले में ट्रम्प समर्थक व्यक्ति को 18 साल की जेल की सज़ा


अमरीका में ओथ कीपर्ज़ नाम के चरमपंथी संगठन के मुखिया को 6 जनवरी 2021 को कांग्रेस पर हमले के मामले में 18 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। यह इस मामले में अब तक की सबसे कड़ी सज़ा है।

फ़ेडरल कोर्ट के जज अमित मेहता ने फ़ैसला सुनाते हुए स्टीवर्ट रोड्ज़ को 18 साल की जेल की सज़ा सुनाई और कहा कि तुम देश के लिए ख़तरा हो।

इससे पहले अदालत ने प्राउड ब्वायेज़ नाम के चरमपंथी संगठन के चार लोगों को इसी मामले में सज़ाएं सुनाई थीं।

ज्ञात रहे कि कांग्रेस पर हमले के मामले में 900 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था मगर उनमें बहुत कम लोगों पर साज़िश रचने और दंगा भड़काने का आरोप लगा है।

चुनाव में ट्रम्प की हार और जो बाइडन की विजय से ट्रम्प के समर्थकों में भारी आक्रोश भर गया था और उन्होंने कांग्रेस की इमारत पर हमला करके ख़ूब उत्पात मचाया था।

अमरीकी लोकतंत्र के इतिहास में इस घटना के कलंक के तौर पर देखा जाता है।