दुनिया

अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर बर्ख़ास्त, क्या हैं संदेश?

अमरीका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकर्थी को बर्ख़ास्त कर दिया गया। तीन अक्तूबर को होने वाली वोटिंग में मैकर्थी को बर्ख़ास्त किए जाने के पक्ष में वोट पड़े। 210 के मुक़ाबले में 2016 वोटों से मैकर्थी को बर्ख़ास्त कर दिया गया।

मैकर्थी की बर्ख़ास्तगी के मसले में ध्यान देने वाली बात यह है कि उनकी अपनी पार्टी के 8 सांसदों ने उनको पद से हटाए जाने के पक्ष में मतदान कर दिया।

रिपब्लिकन सांसद नैन्सी मेस ने कहा कि मैकार्थी किसी भी पार्टी के साथ निष्ठावान नहीं थे अगर वो अपने पद पर बने रहते तो अराजकता फैला देते। हमें सच्चा स्पीकर चाहिए जो अपने वादों पर अमल करे। मैकर्थी अमरीका के इतिहास में पहले स्पीकर हैं जिन्हें पद से हटाया गया है। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि मैं अब स्पीकर की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता। जनवरी में जब मैकर्थी को स्पीकर चुना गया था तो उस समय भी उनकी पार्टी के कुछ लोग उनका विरोध कर रहे थे। 15 बार मतदान कराए जाने के बाद वो स्पीकर की कुर्सी हासिल कर सके थे।

मिट गैट्ज़ की ओर से जो फ़्लोरीडा से रिपब्लिकन सांसद हैं, मैकर्थी पर महाभियोग का फ़ैसला किया गया। वो ट्रम्प के समर्थक माने जाते हैं और उनके साथ पार्टी के अच्छे ख़ासे सांसद हैं। गाट्ज़ कई महीनों से धमकी दे रहे थे कि मैकर्थी को पद से हटाने के लिए उपलब्ध क़ानूनी रास्ता इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैकर्थी ने जनवरी में हमसे जो समझौते किए थे उसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने प्रतिनिधि सभा को गतिरोध में फंसा दिया।

रिपब्लिकन पार्टी के आपसी मतभेदों की वजह से अमरीका की सरकार तालाबंदी की कगार पर पहुंच गई थी। उन्होंने सरकार का कामकाज पूरी तरह ठप्प पड़ जाने की स्थिति से बचने के लिए बाइडन सरकार से सहयोग किया। इसके बाद उनकी पार्टी में भारी मतभेद पैदा हो गया और रिपब्लिकन पार्टी के कट्टरपंथी विचार के सांसद उनके ख़िलाफ़ हो गए। मैकर्थी ने सहयोग तो किया लेकिन बाइडन सरकार के सामने शर्त रखी कि वो यूक्रेन की मदद करना बंद करें जो बाइडन सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका है। रिपब्लिकन पार्टी के बहुत से सांसद यूक्रेन की मदद के ख़िलाफ़ हैं।

मैकर्थी को हटाए जाने पर मीडिया और राजनैतिक गलियारों में बड़ी चर्चा रही। टीकाकारों का कहना है कि यह घटना राजनैतिक भूकंप और अराजकता की शुरुआत है। इससे यह भी पता चलता है कि अमरीका की राजनीति वर्तमान समय में कितनी तनावग्रस्त हो गई है।

मैकर्थी को हटाए जाने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी पर तंज़ किया कि वो देश के संचालन में अक्षम है।