दुनिया

अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने 6000 पृष्ठों पर आधारित ट्रम्प के टेक्स रेकार्ड प्रकाशित किये

अमरीकी प्रतिनिधि सभा की एक समिति ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति के टेक्स रेकार्ड प्रकाशित किये हैं।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार वेज एंड मीन्स समिति ने बताया है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के 2015 से 2020 के टेक्स रेकार्ड प्रकशित किये गए हैं।

ट्रम्प के टेक्स रेकार्ड लगभग 6000 पृष्ठों पर प्रकाशित हुए हैं। इन छह हज़ार पन्नों में से 2700 से अधिक पन्ने ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया की निजी आय से संबन्धित हैं। इसके अतिरिक्त 3000 से अधिक पन्ने ट्रम्प की व्यापारिक गतिविधियों से संबन्धित बताए जा रहे हैं अभी इनकी समीक्षा की जा रही है।

इस समिति की ओर से घोषणा की गई है कि जिस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका के राष्ट्रपति थे उस काल की सटीक समीक्षा करने से वित्तीय अधिकारियों ने मना कर दिया है।

इससे पहले अमरीका के सुप्रीम कोर्ट ने एलान किया था कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के टेक्स रिटर्न कांग्रेस की वित्तीय समिति को उपलब्ध कराए जाएं।

उल्लेखनीय है कि एक लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने वित्त मंत्रालय को यह अनुमति दी कि वो इनकम टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ कांग्रेस में भेजे गए थे। कांग्रेस की समिति में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने इस फ़ैसले के विरोध में मतदान किया था और ट्रम्प भी हरगिज़ नहीं चाहते थे कि उनका टैक्स रिकार्ड सामने आए।

ज्ञात रहे कि ट्रम्प ने कई साल तक अपने दस्तावेज़ छिपाए रखे मगर अदालत का फ़ैसला आ जाने के बाद वे बेबस हो गए थे। ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के समय भी और वाइट हाउस में प्रवेश के समय भी परम्परा को तोड़ते हुए अपनी आय और संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं दिया था।