उत्तर प्रदेश राज्य

अमरोहा : 15 फ़ीट लंबा अजगर मिलने से गाँव में फैली दहशत !वीडियो! : श्रीकान्त श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

श्रीकान्त श्रीवास्तव
============
अमरोहा यूपी
15 फ़ीट लंबा अजगर मिलने से गाँव में फैली दहशत
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमथला के पास 15 फिट लंबा अजहर मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गयी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जानकारी के मुताबिक ढवारसी रहरा लिंक मार्ग व गांव के बाहरी छोर पर कीकर के वन में 15 फिट लंबा विशालकाय अजगर दिखने से इलाके में डर का माहौल बन गया वही इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी फिर वन विभाग की अधिकारियों ने कहा कि अजगर सांप वन के एरिया में देखने को मिला है और वह वन में ही रहता है।