मनोरंजन

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के डीप नेक ब्लाउज़ ने ढाया क़हर

अमिताभ बच्चन की बेटी की जब साड़ी पहने तस्वीरें सामने आईं, तो लोग उनकी खूबसूरती को देखते रह गए। ऊपर से जिस तरह से हॉट ब्लाउज उनके लुक में हॉटनेस जोड़ रहा था, वो श्वेता बच्चन को और अट्रैक्टिव बना गया।

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ज्यादातर सिंपल सोबर लिबास में नजर आई हैं। बच्चन परिवार की बिटिया के ग्रेस और स्टाइल के लोग कायल रहे हैं। वेस्टर्न आउटफिट हो या देसी लिबास, श्वेता हमेशा ही परफेक्ट लुक में दिखाई दी हैं। हालांकि, इस बार तो उन्होंने साड़ी पहनकर ही इंटरनेट पर मानो आग सी लगा दी है। डिजाइनर ने जब ट्रडिशनल आउटफिट के साथ हद हॉट ब्लाउज पहनी श्वेता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तो लोग उन पर फिदा हुए बगैर नहीं रह सके।

डीप नेक ब्लाउज में ढाया कहर
श्वेता बच्चन नंदा इन लेटेस्ट पिक्स में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए कराए गए इस फोटोशूट में वो साड़ी पहनी देखी जा सकती हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर के गोल्ड बीड्स से सजा ब्लाउज कैरी किया है। इसका कलर और वर्क तो अपनी जगह है, लेकिन इसमें जो नेकलाइन दी गई, उसने पूरे लुक में ऊम्फ फैक्टर ऐड कर दिया।

श्वेता ने जो ब्लाउज पहना था, उसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसका कट लोअर बस्ट एरिया तक था। ये कितना हॉट लग रहा था, इसे आप खुद देख सकते हैं। भई तभी तो लोग भी कॉमेंट बॉक्स में इसकी तारीफ करने से खुद को रोक न सके।

खूबसूरत साड़ी और स्टनिंग नेकपीस
श्वेता के लुक से जुड़ी अन्य डीटेल्स की बात करें, तो स्टार फैमिली की इस मेंबर ने ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर सीक्वन वर्क किया गया था। वहीं इसकी बॉर्डर पर बीड वर्क देखा जा सकता था। साड़ी लुक के साथ ट्रडिशनल चोकर नेकपीस की जगह श्वेता को स्टेटमेंट गोल्ड नेकपीस पहनाया गया था। वहीं उनकी आईज को स्मोकी टच देते हुए बालों को बन में बांधा गया। ये सारी डीटेल्स मिलकर मिसिस नंदा के लुक को परफेक्ट बना रही थीं।