केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। शाह ने प्रदेश के डूंगरपुर जिले में सभा को संबोधित किया और बेणेश्वर धाम से भाजपा की दूसरी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला।
अमित शाह ने कहा कि जब परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, तब तक गहलोत सरकार की रवानगी तय हो चुकी होगी। इस सरकार के जाने का फैसला हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत क्या करें, उनका नेतृत्व ही ऐसा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे। 2014 और 2019 में कम हुए, 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।
— BJP (@BJP4India) September 3, 2023ं
अमित शाह ने कहा कि अगर, कोई लाल कपड़े पहनता है तो उन्हें लाल डायरी दिखती है। इस लाल डायरी में गहलोत के सैकड़ों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार दर्ज हैं, ये डायरी हमने नहीं, उन्हीं के मंत्री ने दी है। अगर, उनमें हिम्मत है तो प्रेस कांफ्रेंस कर बताएं कि 5 साल मैं कितने घोटाले हुए हैं।
परिवर्तन सभा में अमित शाह ने गांधी परिवार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनका घमंड है कि देश में केवल गांधी परिवार राज कर सकता है। उनके घमंडिया गठबंधन की आबरू का दिवाला निकल गया है, इसलिए नाम बदलकर इंडिया एलायंस कर लिया है। दो दिन से देख रहा हूं कि देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से कर दी। इनके गृह मंत्री बोलते थे कि हिंदू टेररिज्म चल रहा है। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप जितना बोलोगे, उतना कम होते जाओगे। सनातन धर्म के खिलाफ बोलोगे तो 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।