दुनिया

अमेरिका और यूरोप के ज़रिये शुरू की गयी रूस के ख़िलाफ़ जंग में रमज़ान क़ादरियोव के एक लाख चेचन सैनिक व सीरियन सैनिकों की टुकड़ियां यूक्रेन पहुँच रही हैं : वीडियो एंड रिपोर्ट

रूस के खिलाफ अमेरिका, नेटो देशों की जंग में अब बहुत ज़ियादा तेज़ी आ रही है, आने वाले दिनों में ये जंग बहुत खतरनाक स्तर तक जाने की उम्मीदें हैं, पक्षिमी देशों व् भारत के मीडिया ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, इनमे चलने वाली ख़बरों को देख कर लगता है कि रूस अबसे कुछ ही मिनट बाद नुक्लेअर बम चला देगा, इन समाचार चैनलों पर चलायी जाने वाली ख़बरों का कोई आधार या तर्क नहीं होता, ये खबरें पक्षिमी देखों की प्रोपेगंडा विंग से मिले इनपुट के आधार पर होती हैं, यूक्रेन की छोटी से छोटी कार्यवाही को भी बहुत बढ़ा चढ़ा कर दिखाने और यूक्रेन की जीत बताने का काम हो रहा है, जबकि ज़मीनी हकीकत बहुत अलग है, ज़मीन पर हालात जुड़ा हैं, रूस सिर्फ अपना डिफेन्स कर रहा है और वो अमेरिका व् यूरोपीय देशों को ”खिला” रहा है, उन्हें थका रहा है, इस जंग में अभी तक रूस ने अपनी ताकात का दस फीसद भी इस्तेमाल नहीं किया है, रूस की तरफ भी ज़मीनी जंग पुतिन के ख़ास कमांडर रमज़ान कादरियोव लड़ रहा है, चेचनियाँ की सेना ने यूक्रेन के अंदर तबाही मचा दी है


बदले हालात को देखते हुए एक बार फिर से रमज़ान कादरियोव ने जंग की कमान संभाल ली है और अब एक लाख चेचन सैनिक यूक्रेन पहुँच रहे हैं, साथ ही सीरिया में ट्रेंड किये गए हज़ारों सीरियन सैनिकों की कई टुकड़ियां यूक्रेन पहुँच रही हैं, इनकी संयुक्त कमान रमज़ान कादरियोव के अपने कमांडर के हाथों में रहेगी


जानकारी के मुताबिक पुतिन यूक्रेन में किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचना चाहते हैं जबकि अमेरिका के कहने पर यूक्रेन की सेना अपने ही नागरिकों की हत्या करती है, अमेरिका और यूरोप के देशों के ज़रिये शुरू की गयी रूस के ख़िलाफ़ जंग आने वाले दिनों में यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका के अंदर भी पहुँच सकती है, अगर अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की ऐसे ही मदद जारी राखी तो रूस इनके खिलाफ मिसाइलों से हमले कर सकता है जबकि परमाणु हमले का अभी कोई अंदेशा नहीं है, वेस्ट और भारतीय मीडिया की ख़बरों को मज़ा लेने के लिए देखें उससे जंग के बारे में ज़यादा दिन न दें

ये रिपोर्ट देखें

यूक्रेन जंग की लपटें और देशों को लपेट सकती हैं

रूस ने अमरीका और कीफ़ सरकार के अन्य समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी है।

रूस के विदेशमंत्री ने अमरीका और कीफ़ सरकार के अन्य समर्थकों और घटकों को वार्निंग दी है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच विवाद में गहरे हस्तक्षेप से बचें।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ऐसे हालात में जब वाशिंग्टन और उसके घटक कीफ़ का समर्थन कर रहे हैं और मास्को के विरुद्ध उनका दबाव जारी है, रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने यूक्रेन के समर्थकों को कड़ी वार्निंग दी है।

मास्को के मीडिया सूत्रों ने सूचना दी है कि विदेशमंत्री ने मास्को में एक अहम बैठक में यूक्रेन के संकट में अमरीका और उसके निरंतर हस्तक्षेप के बारे में वार्ता की।

रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने रूस की सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक में अमरीका और कीफ़ सरकार के दूसरे समर्थकों को उनकी उपस्थिति और अधिक हस्तक्षेप की बाबत सचेत किया।

रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि रूस की यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्यवाही से कई परेशान करने वाली सच्चाई सामने आई है जिनमें पेन्टागन की ओर से बनाई गयी प्रयोगशालाओं में ग़ैर क़ानूनी जैविक कार्यकक्रमों के साथ प्रतिबंधित केमिकल्ज़ बनाने के परीक्षण इत्यादि शामिल हैं

पुतीन ने बता दिया, क्रिमिया पुल किसने तबाह किया?

रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले पुल की तबाही की योजना यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेन्सी का बनाया हुआ था।

मीडिया सूत्रों ने स्पूतनिक न्यूज़ के हवाले से ख़बर दी है कि रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अपने भाषण में कहा कि रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले पुल की तबाही की योजना के पीछे यूक्रेनी ख़ुफ़िया एजेन्सी लिप्त है।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि क्रिमिया पुल पर आतंकी हमले का मक़सद रूस के आधारभूत ढांचे को तबाह करना था। यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेन्सी ने इस हमले का आदेश दिया था और उन्होंने यह काम किया है।

ज्ञात रहे कि शनिवार को रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले अहम पुल क्रिच पर धमाका हुआ था जिससे पुल का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था जिसके बाद पुल को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था।