दुनिया

अमेरिका और #NETO की रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन जंग ख़तरनाक़ मोड़ पर पहुंची, पुतिन ने #रमज़ान क़ादरियोव को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी : रिपोर्ट

24 फ़रवरी 2022 को शुरू हुई अमेरिका और उसके गठबंधन की रूस के खिलाफ यूक्रेन जंग अब नए रुख की तरफ बढ़ रही है, दस महिनों से जारी इस जंग में अमेरिका और सहयोगियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है, यूक्रेन को हज़ारों अरब डॉलर के हथियार देकर ताकात पहुंचाई है, इस जंग में यूक्रेन केवल मोहरे की तरह इस्तेमाल हो रहा है, असल जंग यूरोप के देश और अमेरिका मिल कर रूस के खिलाफ लड़ रहे हैं

अमेरिका के नेतृत्व वाले NETO संगठन ने रूस को धमकी दी है कि जंग किसी भी वक़्त सीधे NETO देशों और रूस के बीच शुरू हो सकती है, ये वोही NETO संगठन है जो अब से पहले अनेक देशों पर हमले कर वहां लाखों बेगुनाहों की हत्या करता रहा है, दूसरे देशों पर कब्ज़े कर वहां की दौलत को लूटता रहा है, NETO का लीडर अमेरिका है और इसका असली सरगना ब्रिटेन है, ब्रिटेन और अमेरिका दुनियांभर में तबाही मचाने, डाके डालने, दूसरे देशों पर कब्ज़ा करने का काम सदियों से करते आ रहे हैं, आज की दुनियां में जहाँ-जहाँ भी आतंकवाद नज़र आता है वो इन दो देशों का ही पैदा किया हुआ है

ब्रिटेन ने 250 सालों तक भारत को लूटा और सोने की चिड़िया कहे जाने वाले देश को खोखला कर गया, भारत की ही तरह इस आतंकी देश ने विश्व के अन्य 73 देशों पर भी कब्ज़ा कर वहां लूटमार की थी, सदियों तक उन देशों पर जबरन कब्ज़ा कर राज किया था, एक बार फिर ये देश उसी मानसिकता के साथ बाकी दुनियां पर अपना कब्ज़ा करना चाहते हैं, रूस और चीन इनके रास्ते में सबसे बड़ी दीवार हैं इसलिए ये देश रूस को बर्बाद करने पर तुले हैं,

NETO की धमकी के जवाब में पुतिन ने पलटवार करते हुए धमकी दी है कि अगर रूस पर हमला हुआ तो वो सुपरसोनिक मिसाइलों से हमला करेंगे, और जो भी देश रूस पर परमाणु हमला करेगा उसका नामोनिशान मिटा देंगे

यूक्रेन की जंग की जो रिपोर्ट मिल रही हैं उनसे लगता है की आने वाले समय में ये जंग भयानक हो सकती है, जानकारी के मुताबिक रूस ने 2000 परमाणु हथियारों को तत्काल हमला करने के लिए तैनात कर दिया है, वहीँ राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सबसे भरोसेमंद कमांडर रमज़ान क़ादरियोव को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी है,


जानकारी के मुताबिक अगर NETO देशों की तरफ से रूस पर हमला किया गया तो रमज़ान क़ादरियोव के तक़रीबन 80 हज़ार विशेष सैनिक सबसे पहले पोलैंड पर कब्ज़ा करंगे, साथ ही रमज़ान क़ादरियोव की ख़ास यूनिट यूरोप के देशों के अंदर घुस कर उनके सैन्य ठिकानों और बड़े नेताओं को ठिकाने लगाने का काम करेंगी, उधर रमज़ान क़ादरियोव के तीन बेटे मरिपोल में चेचनियाँ की सेना का नेतृत्व कर रहे हैं, ये इलाका शुरू से ही चेचन सैनिकों के कब्ज़े में है, मरियोपोल शहर बेहद अहम् माना जाता है, ये काला सागर के क़रीब है, इसी काला सागर के ज़रिये रूस जंग में अपनी मज़बूत पकड़ बनाये हुए है


WORLD ANALYSIS
@_WorldAnalysis

NATO chief’s big statement ‼️

“If the conflict in #Ukraine gets out of control, it could escalate into a full-fledged war of the alliance with Russia” – Jens Stoltenberg.

The Kyiv Independent
@KyivIndependent

Russia has fired more than 1,000 missiles and drones at Ukrainian energy infrastructure since Oct. 10, the head of Ukraine’s state grid operator Ukrenergo Volodymyr Kudrytskyi said.

NEXTA
@nexta_tv

🤡 The West is deliberately multiplying chaos and exacerbating the situation in the world, stated #Putin.

In Context
@incontextmedia

President #Putin said on Wednesday that the risk of a nuclear war is rising, but #Russia had not “gone mad” and it sees its nuclear arsenal as a defensive deterrent.

Putin also said it was the US, not Russia, that had deployed “tactical” nuclear weapons in other countries.

W🌏RLD NEWS
@WRLDNEWS_TODAY

The President of the Russian Republic of Chechnya, Ramzan Kadyrov, confirmed that thanks to the courage of the Russian forces, there was no defensive failure or penetration in any sector of the combat zone belonging to the commander of the “Ahmed” forces, Apte Alaudinov.

Caucasian Knot
@CaucasianKnotEn
The “Labour Valour of Russia” organization awarded Ramzan #Kadyrov the “Valour of Inspired Labour” badge, and his mother also received the award.

#Chechnya